लखनऊः उत्तर प्रदेश में महिला अपराध और रेप जैसी जघन्य वारदातों को लेकर सियासात गरमा गई है. योगी सरकार पर हमलावर कांग्रेस पार्टी ने महिला उत्पीड़न और प्रदेश में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. योगी सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के ट्वीट को अमर्यादित बताया है. मोहसिन रजा ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस की महिला नेता प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी में ही अपना घर बसाने आ रही हैं.
बदायूं में बीते दिनों 50 वर्षीय महिला के साथ मंदिर के पुजारी द्वारा रेप और हत्या की घटना ने विपक्ष को सरकार पर हमलावर कर दिया है. यूपी में हाल ही के दिनों में महिलाओं के प्रति जघन्य वारदातों पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. वर्ष 2020 में चर्चित हाथरस रेप कांड के बाद 2021 में बदायूं की वारदात ने एक बार फिर से सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि भले ही वर्ष बदल गया हो, लेकिन यूपी के हालात नहीं बदले हैं.