उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से मिलने पहुंचे मंत्री मोहसिन रजा, CAA पर की बातचीत - लखनऊ

यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने CAA से सम्बंधित केन्द्र सरकार की तथ्यात्मक और सटीक जानकारी प्रदान करने वाली पत्रिका भी भेंट की.

etv bharat
धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से मिलने पहुंचे मंत्री मोहसिन रजा

By

Published : Mar 1, 2020, 5:28 AM IST

लखनऊ: देश भर में CAA और NRC को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन और दिल्ली में हुए बवाल के बाद यूपी के मंत्री भी अब चिंतित नजर आ रहे हैं. यूपी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने देश के बड़े शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की और CAA से सम्बंधित किताब भेंट की.

धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से मिलने पहुंचे मंत्री मोहसिन रजा.

दिल्ली दंगे के बाद यूपी के मंत्री मोहसिन रजा ने शनिवार देर शाम पुराने लखनऊ के चौक स्थित मौलाना कल्बे जवाद के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और कहा कि विपक्ष द्वारा CAA के विषय में समुदाय विशेष को भ्रमित कर तनावपूर्ण माहौल बनाया जा रहा है.

राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मौजूदा हालात को जनहित में बेहतर बनाए रखने पर भी विस्तृत चर्चा की और मौलाना कल्बे जवाद को CAA से सम्बंधित केन्द्र सरकार की तथ्यात्मक/सटीक जानकारी प्रदान करने वाली पत्रिका भी भेंट की.

इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने अनुरोध किया कि मौलाना समाज में CAA को लेकर फैले भ्रम को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करें और शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने में सहयोग करें.

बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा के बाद मौलाना कल्बे जवाद ने दिल्ली पहुंचकर इलाकों का जायजा लिया था. दिल्ली दौरे के बाद मौलाना कल्बे जवाद ने दंगे को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास, कहा- बढ़ेगी विकास की रफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details