लखनऊ:ईद-ए-गदीर की रौनक जिले में खूब देखने को मिल रही है. लोग एक-दूसरे को इस ईद पर गले लगाकर मुबारकबाद पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में योगी सरकार के वक्फ एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने शिया धर्मगुरु मौलाना आगा रूही से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और ईद-ए-गदीर की मुबारकबाद पेश की. इस मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना आगा रूही ने मोहसिन रजा को गले लगाकर ईद-ए-गदीर की मुबारकबाद दी.
ईद-ए-गदीर के मौके पर शिया धर्मगुरु मौलाना आगा रूही से मिले मंत्री मोहसिन रजा - लखनऊ समाचार
योगी सरकार के वक्फ एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने शिया धर्मगुरु मौलाना आगा रूही से ईद-ए-गदीर के त्योहार के मौके पर उनके घर जाकर मुलाकात की और इस अवसर पर बधाई दी.
ईद-ए -दीर की बड़ी अहमियत मानी जाती है. इसलिए हम अपने अलीम-ए -दीन के पास मुबारकबाद पेश करने आए हैं, क्योंकि वक्त-वक्त पर हमारे मजहबी रहनुमा अच्छे कामो में हमारी रहनुमाई करते हैं.
-मोहसिन रजा, राज्यमंत्री, यूपी सरकार
ईद-ए -गदीर का मौका बड़ा अहम मौका होता है, क्योंकि अपने आखरी हज के दौरान मोहम्मद साहब ने हजरत अली की विलायत का ऐलान किया था, जिसकी याद में शिया समुदाय जश्न मनाता हैं. मोहसिन रजा की यह मुलाकात सियासी नहीं बल्कि त्योहार के मद्देनजर और शिष्टाचार के तहत एक मुलाकात है.
- मौलाना आगा रूही, शिया धर्मगुरु