लखनऊ : मोहसिन रजा का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला - निर्वाचन आयोग
तीसरे चरण के दौरान एक बार फिर से ईवीएम खराब होने की खबर चर्चा में है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईवीएम पर सवालिया निशान खड़े किए हैं तो वहीं बीजेपी के मंत्री ने इसको गठबंधन की हार बताया है.
मोहसिन रजा ने गठबंधन पर कसा तंज.
लखनऊ :लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान एक बार फिर से ईवीएम का मुद्दा गर्माया जा रहा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां ईवीएम पर सवालिया निशान खड़े किए हैं तो वहीं अखिलेश के सवालों पर पलटवार करते हुए योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने इसको गठबंधन की हार बताया है.
- मोहसिन रजा का कहना है कि कभी अखिलेश यादव मीडिया में आकर ईवीएम पर बयान दे रहे हैं तो कभी उनकी पार्टी के नेता, जिससे यह जाहिर हो रहा है कि यूपी में गठबंधन की हवा निकल चुकी है.
- मोहसिन रजा का कहना है कि पूरे देश में महागठबंधन को भी जनता ने नकार दिया है.
- मोहसिन रजा कहते हैं कि अखिलेश यादव ने फिर से अपना पुराना राग अलापना शुरू कर दिया है. इससे यह साफ हो चुका है कि उन्होंने तीसरे चरण में आकर हार को स्वीकार कर लिया है.
- मोहसिन रजा का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी देश में 350 सीटें जीतने वाली है.
- यूपी सहित कई राज्यों से ईवीएम खराबी को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं.
- निर्वाचन आयोग ने जिलों से रिपोर्ट मंगवाने की बात कही है तो वहीं कई जगहों से इस तरह की खबरों का खंडन भी किया जा चुका है.