लखनऊ:राजधानी के नदवातुल उलमा में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने तीखे लहजे में सवालिया निशान खड़े किए हैं. मोहसिन रजा ने पर्सनल लॉ बोर्ड के रजिस्ट्रेशन और इसकी फंडिंग को लेकर भी बड़ा हमला किया है.
लखनऊ: मोहसिन रजा ने पर्सनल लॉ बोर्ड पर खड़े किए सवाल, कहा- कहां से होती है इसकी फंडिंग - ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि आखिर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की फंडिंग आती कहां से है.
![लखनऊ: मोहसिन रजा ने पर्सनल लॉ बोर्ड पर खड़े किए सवाल, कहा- कहां से होती है इसकी फंडिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4728159-thumbnail-3x2-image.jpg)
ये बोले राज्यमंत्रीमोहसिन रजा
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर कई सवाल उठाए हैं. मोहसिन रजा ने अपने जारी किए बयान में कहा कि देश में एक बहुत बड़े मसले राम मंदिर पर फैसला आने वाला है तो ऐसे वक्त पर पर्सनल लॉ बोर्ड बैठक कर क्या जाहिर करना चाहता है. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एनजीओ गैर-कानूनी है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों को गुमराह करने का काम किया है.
मोहसिन रजा ने कहा कि यह एनजीओ लगातार देश के खिलाफ बोलता रहा है और मुसलमानों को गुमराह करने का काम करता आया है. इसके अलावा मोहसीन रजा ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के रजिस्ट्रेशन और उसकी फंडिंग कहां से आती है.