लखनऊ : कांग्रेस की ओर से मंगलवार को आगामी चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया. वहीं योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लॉटरी करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को ठगने के लिए इस बार भी लॉटरी लेकर आई है, लेकिन उसे नहीं पता कि देश में लॉटरी का सिस्टम बंद हो गया है. उन्होंने तो राहुल गांधी के अमेठी सीट पर हार जाने का दावा भी कर दिया.
मंत्री मोहसिन रजा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को बताया 'लॉटरी' - lucknow news
राजधानी लखनऊ में कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र को योगी के मंत्री मोहसिन रजा ने लॉटरी बताया. उन्होंने कहा कि देश में लॉटरी बंद हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस अब भी देश को ठगने के लिए इसे इस्तेमाल कर रही है. मंत्रीजी ने आगे कहा कि राहुल जान गए हैं कि वह अमेठी की सीट हारने वाले हैं, इसलिए अचानक वायनाड से भी लड़ने की घोषणा करनी पड़ी है.
योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस हर बार की तरह इस बार भी लॉटरी लेकर आई है. पर देश की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले अपनी अमेठी की सीट बचा लें फिर देश का चुनाव जीतने की बात करें. मंत्रीजी ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया है. इसलिए जनता इस बार उन्हें वापस नहीं लाएगी. राहुल गांधी इस बात को समझ गए तभी उन्हें अचानक अमेठी के साथ-साथ वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा करनी पड़ी. इससे साफ होता है कि कांग्रेस की जमीन पूरे देश की तरह अमेठी से भी खिसक गई है.
अमेठी के प्रभारी मंत्री ने कहा कि अमेठी की जनता मोदी को चाह रही है. मोदी सरकार में अमेठी के छह लाख परिवारों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिला है. हम उन उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. जनता प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती है. वह कांग्रेस के इस लॉटरी में फंसने वाली नहीं है. कांग्रेस ने ऐसा कोई काम ही नहीं किया है, जिसे लेकर वह जनता के बीच जा सके.