लखनऊः नागरिकता कानून को लेकर देशभर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लोग धरने पर बैठ रहे हैं. विपक्ष इस धरने का समर्थन कर रहा है. सत्तापक्ष सीएए को लेकर जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने उन्हें सीख दी. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून से इतनी उलझन हो रही है और हिंदुस्तान अच्छा नहीं लग रहा है तो ओवैसी बंधुओं को अपने पूर्वजों के पास चले जाना चाहिए.
मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी बंधुओं को बताना चाहता हूं कि आप हिंदुस्तानियों का ज्ञानवर्धन मत करिए. हम आपका ज्ञानवर्धन कर रहे हैं क्योंकि आपके बुजुर्गों ने पाकिस्तान बनवाया था. आप पाकिस्तान नहीं जा पाए. उसकी पीड़ा आपके चेहरे पर साफ झलकती है इसीलिए जब से नागरिकता संशोधन कानून आया है, इन लोगों का व्यवहार बिल्कुल घुसपैठियों जैसा हो गया है. जैसे देश में घुसपैठियों को फिक्र है कि उन्हें भारत से निकाल दिया जाएगा. उसी तरह से इन लोगों को भी ऐसी फिक्र होने लगी है. जैसे यह घुसपैठिए हैं. जबकि सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि यह कानून नागरिकता लेने के लिए नहीं है. यह कानून नागरिकता देने के लिए है. इस तरह के बयान देना ठीक नहीं है. अगर उन्हें इतनी ही पीड़ा है तो इन्हें अपने बुजुर्गों के साथ चले जाना चाहिए.
बड़े लोग सीएए पर धरने के रूप में मात्र पिकनिक मना रहेलखनऊ पर धरने पर बैठे लोगों के बारे में मोहसिन रजा ने कहा कि इस धरने को मात्र पिकनिक के रूप में लिया जाना चाहिए. कुछ महिलाएं वहां पर आजादी चाहिए का नारा लगा रही हैं. हिंदुस्तान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो आजादी दी है. उसे बड़ी और आजादी क्या चाहिए. हमने तो कश्मीर तक को आजादी दे दी है. इससे बड़ी और आजादी क्या हो सकती है. किस आजादी की बात की जा रही है. यह देखने और समझने की जरूरत है. एक आजादी का नारा जेएनयू में लगता था, कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह और हमें आजादी चाहिए. हमारे देश को आजाद हुए जमाना हो गया. मुझे नहीं समझ में आता कि इसके पीछे कौन लोग हैं. इसे कौन फंडिंग कर रहा है क्योंकि अब यह भी देखने की जरूरत है. इस धरने में ज्यादातर संपन्न परिवार के लोग बैठे हैं. इन लोगों को गरीबों की चिंता नहीं है. देश के गरीबों की चिंता केवल आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को है. जिन्होंने गरीबों के लिए तमाम योजनाएं शुरू की और इस योजनाओं का लाभ सबसे ज्यादा मुस्लिम परिवारों को मिला. चंद लोग माहौल खराब करना चाहते हैं.
पीएफआई पर प्रतिबंध लगना तयपीएफआई के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा पुख्ता सबूत नहीं जुटा पाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पीएफआई के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. आज नहीं तो कल उस पर प्रतिबंध लगना भी तय है. ऐसे किसी भी संगठन को हमारी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.