लखनऊः कांग्रेस पार्टी के जम्मू कश्मीर के पंचायत चुनाव में गुपकार गठबंधन का समर्थन करने और उससे हाथ मिलाने पर राज्यमंत्री मोहसिन रजा का बयान सामने आया है. मोहसिन रजा ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कांग्रेस पाकिस्तान में इमरान खान और जुल्फिकार से भी समझौता कर सकती है.
गुपकार गठबंधन में शामिल हुई कांग्रेस, मोहसिन रजा ने कही यह बात
गुपकार गठबंधन में कांग्रेस के शामिल होने पर मोहसिन रजा ने कांग्रेस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब से 370 और 35 ए हटी है, कांग्रेस को बहुत बेचैनी है.
कांग्रेस को है बेचैनी
सोमवार को अपना बयान जारी करते हुए योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जबसे मोदी सरकार ने धारा 370 और 35ए को हटाया है, तबसे कांग्रेस बेचैन है. आज कांग्रेस ने गुपकार समझौते में शरीक होकर यह बता दिया कि अगर हमें पाकिस्तान में जुल्फिकार से भी समझैता करना पड़े. तो कर लेंगे.
नहीं होगी 370 लागू
मोहसिन रजा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के दिल में 370 पुनः स्थापित करने की जो हसरत है, उस हसरत को उन्होंने आज दर्शाया है. मोहसिन ने कहा कि हम उनको बताना चाहते हैं कि अब यह हसरत कांग्रेस के नेता दुनिया से लेकर चले जाएं. धारा 370 और 35 ए जम्मू और कश्मीर में पुनः स्थापित नहीं हो सकती. वह चाहे इसके लिए पाकिस्तान के इमरान खान के पास जाएं, चाहे जुल्फिकार के साथ जाएं या गुपकार के साथ समझौता करें.