लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, वाराणसी, भदोही और आगरा जिले में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. प्रदेश भर में इन जिलों में निकाले गए जुलूस के बाद ताजिए को दफनाया गया. मोहर्रम के मद्देनजर सभी जिलों में पुलिस फोर्स तैनात किए गए ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो.
सहारनपुर-जिले में मोहर्रम जुलूस यौमे आशुरा को हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के शहीदों की याद में मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में अकीदत मंदो ने अंगारों पर चलकर मातम किया.
पढ़ें- उन्नाव में मुस्लिम समुदाय ने मनाया अनोखे अंदाज में मोहर्रम
वाराणसी-बनारस में सभी ताजियों के जुलूस में ऐसे ही भीड़ देखने को मिली. यहां भेलूपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र से ताजिया का जुलूस निकाला गया, जिसमें लगभग 50 से ज्यादा छोटे-बड़े ताजिए कर्बला के लिए विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कब्रिस्तान पहुंचे. शिया समुदाय के मुसलमान पिछले 400 सालों से अधिक समय से मोहर्रम महीने में दसवें दिन मातम मनाते हुए ताजिए का जुलूस निकालते हैं. विभिन्न स्थानों से होते हुए कब्रिस्तान पर पहुंचकर ताजिए को दफनाया जाता है.