उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर में सुपुर्द-ए-खाक हुए ताजिए, शांतिपूर्वक मनाया गया मोहर्रम - शांतिपूर्वक मनाया गया मोहर्रम

प्रदेश भर में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. प्रदेश के अलग-अलग जिलों मे हुसैन की याद में मनाए जाने वाले इस त्योहार पर निकाले गए जुलूस के बाद ताजियों को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. इस दौरान सभी जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

प्रदेश भर में मनाया गया मोहर्रम.

By

Published : Sep 10, 2019, 10:25 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, वाराणसी, भदोही और आगरा जिले में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया. प्रदेश भर में इन जिलों में निकाले गए जुलूस के बाद ताजिए को दफनाया गया. मोहर्रम के मद्देनजर सभी जिलों में पुलिस फोर्स तैनात किए गए ताकि किसी तरह की कोई घटना न हो.

प्रदेश भर में मनाया गया मोहर्रम.


सहारनपुर-जिले में मोहर्रम जुलूस यौमे आशुरा को हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला के शहीदों की याद में मातमी जुलूस निकाला गया. जुलूस में अकीदत मंदो ने अंगारों पर चलकर मातम किया.

पढ़ें- उन्नाव में मुस्लिम समुदाय ने मनाया अनोखे अंदाज में मोहर्रम

वाराणसी-बनारस में सभी ताजियों के जुलूस में ऐसे ही भीड़ देखने को मिली. यहां भेलूपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र से ताजिया का जुलूस निकाला गया, जिसमें लगभग 50 से ज्यादा छोटे-बड़े ताजिए कर्बला के लिए विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कब्रिस्तान पहुंचे. शिया समुदाय के मुसलमान पिछले 400 सालों से अधिक समय से मोहर्रम महीने में दसवें दिन मातम मनाते हुए ताजिए का जुलूस निकालते हैं. विभिन्न स्थानों से होते हुए कब्रिस्तान पर पहुंचकर ताजिए को दफनाया जाता है.

पढ़ें-वाराणसी: मोहरर्म के जुलूस में दिखी देशभक्ति की झलक, लहराया तिरंगा


भदोही-जिले में मोहर्रम के ताजिये को मद्देनजर रखते हुए जिल को छावनी का रूप दिया गया. भदोही अतिसंवेदनशील इलाका माना जाता है. इसको ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया. यहां पुलिस फोर्स तैनात की गई ताकि कोई भी हिंसक घटना या सामाजिक सौहार्द बिगड़ने से रोका जा सके.

पढ़ें-लखनऊ: सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस


आगरा-जनपद में हुसैन की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के दिन निकाले गए जुलूस के बाद ताजियों को गमगीन माहौल में दफनाया गया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details