लखनऊ. मोहनलालगंज पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी डीसीएम की नंबर प्लेट बदलकर शराब की तस्करी (smuggling) करता था. पुलिस ने बड़ी तादाद में अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं. पुलिस कि अनुसार हरियाणा (Haryana) में निर्मित शराब बिहार (Bihar) भेजी जा रही थी. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
बीते कई दिनों से आबकारी विभाग (Excise Department) के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि हरियाणा में निर्मित शराब को लखनऊ के रास्ते बिहार सप्लाई किया जा रहा है. इस सूचना पर आपकारी विभाग की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं. बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने मोहनलालगंज के मऊ इलाके से एक आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने आरोपी के डीसीएम की तलाशी ली. डीसीएम से 304 पेटी अवैध शराब बरामद की गईं. जिसके बाद मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी अरुण ने बताया कि हरियाणा निवासी आबिद, सत्तार और समीर के द्वारा पंजाब से अवैध शराब खरीद उसे दी जाती थी। वह लखनऊ की सीमा पार करने के बाद शराब की खेप राजू और दुबे को देता था. बिहार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी राजू की होती थी.
मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali) प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि आबकारी विभाग और मोहनलालगंज पुलिस टीम के द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. डीसीएम मालिक के साथ अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही.
शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बड़ी तादाद में हरियाणा में निर्मित शराब की पेटियां बरामद
मोहनलालगंज पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी डीसीएम की नंबर प्लेट बदलकर शराब की तस्करी (smuggling) करता था. पुलिस ने बड़ी तादाद में अवैध शराब की पेटियां बरामद की हैं.
a