लखनऊ: मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सोमवार को बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण राजेश कुमार त्रिपाठी और जनपद के अन्य विभागों के अधिकारी और विधायक पश्चिम सुरेश श्रीवास्तव, विधायक कैंट सुरेश चन्द्र तिवारी, विधायक मलिहाबाद जयदेवी आदि उपस्थित रहे.
सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की
राजधानी में मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सोमवार को बैठक हुई. इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की गई.
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की गई. इसमें मुख्य रूप से ग्रामीण ज्योति योजना, समेकित विद्युत विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी व ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), अमृत योजना, स्मार्ट सिटी, मनरेगा, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी रुबर्न मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय पेयजल योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, राष्ट्रीय समाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई एवं फसल बीमा योजना, ई-कृषि बाजार योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा की गई.
सांसद कौशल किशोर कहा कि बैठकों और गोष्ठियों में युवाओं को नशा उन्मूलन के सम्बंध में प्रेरित करने सम्बंधित चर्चा करनी चाहिए. नशा न किए जाने का संकल्प भी सामूहिक रूप से युवाओं को दिलाना चाहिए. इसके लिए ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम कराए जाने के सम्बंध में अधिकारियों से सहयोग प्रदान करने की अपील की.