लखनऊ:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को राजधानी लखनऊ में संघ पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक वे कानपुर में संघ की बैठक करके लखनऊ प्रवास पर आए हैं और यहां पर संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कामकाज की चर्चा करेंगे. बैठक में कोरोना संकट काल में स्वयंसेवकों की तरफ से किए गए सेवा कार्य की चर्चा होगी. वहीं बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने की अब तक क्या योजना बनी है, उस पर भी चर्चा करेंगे.
सरकार और संगठन के कामकाज पर ले सकते हैं फीडबैक
इसके साथ ही संघ प्रमुख सामाजिक समरसता को लेकर संघ के यूपी में अभियान आदि चलाए जाने पर भी रणनीति बना सकते हैं. उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. वे सरकार और बीजेपी संगठन के कामकाज की जानकारी और फीडबैक संघ के पदाधिकारियों से लेते हुए वह कुछ दिशा-निर्देश और सुझाव भी दे सकते हैं.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लखनऊ में रविवार को सोमवार को 2 दिन के प्रवास के दौरान संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और संघ के कामकाज की समीक्षा करेंगे. प्रांत प्रचारक और उनके नीचे के प्रांत के पदाधिकारी, विभाग प्रचारक के साथ बैठक करेंगे. दो दिनों तक चलने वाली बैठक में वे अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे.