लखनऊ:देश के साथ उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकारों के साथ अब सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग भी कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहे हैं. रविवार को शबे बारात के मौके पर राजधानी लखनऊ में कब्रिस्तान पर पहुंच रहे लोगों को सामाजिक कार्यकर्ता और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद इकलाख ने मास्क वितरित कर कोरोना के प्रति जागरूक किया.
मोहम्मद इख्लाक ने कोरोना के बारे में लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क - लखनऊ कोरोना
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद इकलाख ने मास्क वितरित कर कोरोना के बारे में लोगों को जागरूक किया.
यह भी पढ़ें:शबे बारात और होलिका दहन एक साथ, मुस्लिम धर्मगुरु ने की लोगों से अपील
कब्रिस्तान आने वाले लोगों को बांटे गए मास्क
पूरे देश के साथ रविवार को राजधानी लखनऊ में भी शबे बारात का पर्व मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कर्बला और कब्रिस्तानों में अपने पुरखों की कब्रों पर पहुंचे और दुआएं की. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन और मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील का पालन करते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया. इस दौरान लखनऊ के खुर्रम नगर स्थित मतीन पुरवा कब्रिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को मास्क वितरित किया गया और कोरोना से बचने की हिदायत दी. मोहम्मद इकलाख ने अपने दायित्व को समझते हुए शब-ए-बारात और होलिका दहन के अवसर पर अपने क्षेत्रीय इलाके व खुर्रम नगर के मतीन पुरवा कब्रिस्तान में आम जनमानस में मास्क का वितरण कर जनता को कोरोना के संक्रमण से बचने की नसीहत दी. उन्होंने वर्तमान में देश के हालातों को देखते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की.