लखनऊ: हिंदू रक्षा सेना ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने के लिए मांग की है. सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोध आनंद गिरि ने रविवार को लखनऊ में मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या सबसे विकराल समस्या के तौर पर सामने आ रही है. केंद्र की मोदी सरकार को चाहिए कि संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित कर इस दिशा में ठोस कार्य करें नहीं तो जनसंख्या विस्फोट भारत के सभी नागरिकों पर विपरीत असर डालेगा.
- बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बाधक है.
- भारत ही नहीं पूरी दुनिया में जनसंख्या की बढ़ती दर चिंता का कारण है.
- बढ़ती जनसंख्या और संसाधनों की कमी के चलते बहुत सारे लोगों को जीवनयापन के लिए जरूरी संसाधन नहीं मिल पाएंगें.
- नागरिकों को जागरूक बनाकर जनसंख्या कम करने की कोशिशें अपेक्षा के अनुरूप असर नहीं दिखा सकी हैं.
- सरकार को चाहिए कि जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल संसद से पारित कराएं और इसे कड़ाई के साथ पूरे देश में लागू किया जाए.
- इस नियम को अगर कोई तोड़ता है तो उसे भारतीय नागरिक को मिलने वाले सारे अधिकारों से वंचित कर दिया जाए.
- नियम तोड़ने वालों को मताधिकार से लेकर किसी भी तरह की कोई सहूलियत नहीं दी जानी चाहिए.