उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए मोदी सरकार- हिंदू रक्षा सेना - Population control law

यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रमोद आनंद गिरि ने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या सबसे विकराल समस्या के तौर पर सामने आ रही है.

महामंडलेश्वर स्वामी प्रमोद आनंद गिरि.

By

Published : Aug 11, 2019, 5:57 PM IST

लखनऊ: हिंदू रक्षा सेना ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाए जाने के लिए मांग की है. सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोध आनंद गिरि ने रविवार को लखनऊ में मीडिया से बातचीत में कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या सबसे विकराल समस्या के तौर पर सामने आ रही है. केंद्र की मोदी सरकार को चाहिए कि संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून पारित कर इस दिशा में ठोस कार्य करें नहीं तो जनसंख्या विस्फोट भारत के सभी नागरिकों पर विपरीत असर डालेगा.

महामंडलेश्वर ने सरकार से की जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग.
महामंडलेश्वर ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते हुए कही ये बातें
  • बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बाधक है.
  • भारत ही नहीं पूरी दुनिया में जनसंख्या की बढ़ती दर चिंता का कारण है.
  • बढ़ती जनसंख्या और संसाधनों की कमी के चलते बहुत सारे लोगों को जीवनयापन के लिए जरूरी संसाधन नहीं मिल पाएंगें.
  • नागरिकों को जागरूक बनाकर जनसंख्या कम करने की कोशिशें अपेक्षा के अनुरूप असर नहीं दिखा सकी हैं.
  • सरकार को चाहिए कि जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल संसद से पारित कराएं और इसे कड़ाई के साथ पूरे देश में लागू किया जाए.
  • इस नियम को अगर कोई तोड़ता है तो उसे भारतीय नागरिक को मिलने वाले सारे अधिकारों से वंचित कर दिया जाए.
  • नियम तोड़ने वालों को मताधिकार से लेकर किसी भी तरह की कोई सहूलियत नहीं दी जानी चाहिए.


इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: राजधानी के बकरा मंडी में आकर्षण का केंद्र बना 4 लाख का बकरा

देश में जहां एक ऐसा वर्ग है, जो हम दो हमारे दो के सिद्धांत का पालन करते हुए हम दो हमारे एक की जीवन शैली को अपना चुका है. वहीं तमाम ऐसे लोग भी हैं, जो हम दो हमारे 40 के फार्मूले पर जीवन जी रहे हैं. जब नागरिकों की समाज और जीवन शैली का अंतर इतना बड़ा हो तो जागरूकता से काम नहीं बनेगा. ऐसे में सरकार को एक कड़ा कानून बनाने की जरूरत है. हिंदू रक्षा सेना इस बारे में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपना मांग पत्र भी सौंपेगी.
महामंडलेश्वर स्वामी प्रमोद आनंद गिरि, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू रक्षा सेना

ABOUT THE AUTHOR

...view details