लखनऊ :केजीएमयू के डॉक्टर्स और आईआईटी कानपुर के इंजीनियर्स साथ आए हैं. बुधवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में केजीएमयू के प्रशासनिक भवन में आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स और डॉक्टर्स ने अहम बैठक की. इस दौरान साथ मिलकर इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तैयार करने की दिशा में सहमति भी बनने के साथ ठोस कदम भी उठाए गए. साइन प्रोजेक्ट के तहत आईआईटी के छात्र केजीएमयू में शोध कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने कहा कि आधुनिक तकनीक (modern technology) से मरीजों का इलाज आसान होगा. मौजूदा समय में तकनीक के साथ मिलकर इलाज करने की जरूरत है. आईआईटी इंजीनियर डॉक्टरों के साथ मिलकर इलाज में इस्तेमाल होने वाले उपकरण तैयार करें. इससे इलाज सुविधाजनक व कारगर होगा.