लखनऊ:शहर के आलमबाग स्थित बालिका इंटर कॉलेज को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. इस आदर्श मतदान केंद्र पर बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए खास व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र को तिरंगा कलर के गुब्बारों से सजाया गया है. वहीं वोट डालने के बाद सेल्फी लेने के लिए यहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से तमाम पुलिस बल भी यहां तैनात किए गए हैं.
मतदाताओं के लिए मौजूद तमाम सुविधाओं से लैस है लखनऊ का ये आदर्श मतदान केंद्र
लखनऊ के आलमबाग में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां पर मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
आदर्श मतदान केंद्र में मौजूद हैं मतदाताओं के लिए तमाम सुविधाएं.
क्या हैं व्यवस्थाएं
⦁ लंबी लाइनों के चलते बुजुर्गों को अगर दिक्कत होती है तो इसके लिए वेटिंग एरिया भी बनाया गया है.
⦁ इसके अलावा पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध है.
⦁ साथ ही अगर कोई मां अपने शिशु को लेकर आती है और लाइन लंबी है तो मातृत्व शिशु कक्ष भी बनाया गया है.
⦁ मतदान शुरू होने से पहले यहां पर मतदानकर्मियों ने मशीनों की जांच भी की, जिससे मतदाताओं को कोई दिक्कत न हो.