उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: क्या हुआ जब चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिला बम... - चारबाग रेलवे स्टेशन

यूपी की राजधानी में त्यौहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ की तरफ से मॉक ड्रिल आयोजित की गई. इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर बम मिलने की सूचना मिली, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिला बम
चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिला बम

By

Published : Oct 16, 2020, 7:21 PM IST

लखनऊ:राजधानी स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर एक पर लावारिस बैग में बम मिलने की सूचना मिली. आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ और श्वान दस्ता मौके पर पहुंचा. सक्रियता का परिचय देते हुए जवानों ने बम को तत्काल डिफ्यूज किया. इसके बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर माहौल शांत हुआ. दरअसल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजामों को परखने के लिए यह मॉकड्रिल की गई थी.

चारबाग रेलवे स्टेशन पर मिला बम.
सुरक्षा इंतजामों को परखने के लिए हुई मॉकड्रिल
चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की सूचना दरअसल सही न होकर सिर्फ मॉकड्रिल का हिस्सा थी. शुक्रवार को सुरक्षा इंतजामों की जांच करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ की ओर से मॉकड्रिल की गई. शनिवार से नवरात्र शुरू हो रहे हैं, इसी क्रम में दशहरा छठ पूजा और दीपावली का त्यौहार भी है. त्योहारों के मौसम में यात्रियों की राहत के लिए रेलवे ने ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा दी है, जिसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी औरआरपीएफकी ओर से मॉक ड्रिल आयोजित की गई.
लखनऊ जंक्शन पर भी चला चेकिंग अभियान
जीआरपी की तरफ से चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ जंक्शन पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया. इसमें सभी प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल घर, एस्केलेटर, लिफ्ट आदि की जांच-पड़ताल की गई. इतना ही नहीं यात्रियों का सामान और ट्रेन के अंदर यात्रियों की सघन तलाशी ले गई. जीआरपी के अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों के मौसम में रोजाना इस तरह का अभियान स्टेशन और ट्रेन के अंदर चलाया जाएगा, जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details