उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल, सभी उपकरणों की होगी जांच

सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को कोविड-19 को लेकर सभी जिलों में एक साथ मॉकड्रिल की जाएगी. इस दौरान सभी चिकित्सकों की मौजूदगी में उपकरणों को जांचा जाएगा.

a
a

By

Published : Dec 26, 2022, 3:43 PM IST

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी जानकारी

लखनऊ : प्रदेश में कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी है. ऐसे भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने बयान दिया कि मंगलवार सुबह 10 बजे से सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल शुरू होगी, ताकि सभी उपकरणों की जांच हो जाए. प्रदेश में बाहर से आने जाने वाले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग होनी अनिवार्य है. बीते दिन आगरा में एक मरीज संक्रमित पाया गया था. मरीज की पूरी जांच हुई. पॉजिटिव आने के बाद मरीज को स्वास्थ्य विभाग के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने वीडियो जारी कर बताया कि कोविड-19 के नए वैरिएंट BF.7 से निपटने को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है. चीन में कोविड के केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में भी अलर्ट जारी है. बाहर से आने जाने वाले सभी लोगों की जांच अनिवार्य है. बीते दिन रविवार को चीन से आगरा आए व्यक्ति को संदिग्ध पाया गया है. आगरा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए उसे तुरंत भेजा है. डरने की या घबराने की कोई भी बात नहीं है. बस सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है. कोविड-19 को लेकर जितने भी प्रोटोकॉल हैं, सब को फॉलो करना है. प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सुबह 10 बजे मॉकड्रिल होगी. कोविड संबंधी सभी उपकरणों की जांच होगी.


उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच अनिवार्य रूप से होगी. एयरपोर्ट से लेकर स्टेशन तक हर जगह स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई है, ताकि संदिग्ध पाए जाने पर मरीज को तुरंत जांच के लिए भेजा जाए. इन सभी मामलों पर प्रदेश सरकार काफी एक्टिव है. अस्पतालों में क्या कुछ अवस्थाएं हैं और जहां कुछ कमी है उसे जल्द से जल्द पूरी की जाएगी.


सीएमओ के मुताबिक, आगरा के एक व्यापारी (40 वर्षीय) को कोरोना की पुष्टि हुई है. व्यापारी शाहगंज क्षेत्र का रहने वाला है. वह 23 दिसम्बर को चीन से आगरा लौटा था. उसने एक निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया था. रविवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस खबर के बाद जिले में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम कोरोना पॉजिटिव व्यापारी की निगरानी कर रही है, वहीं कानपुर में एंटीजन टेस्ट के दौरान एक युवक संक्रमित पाया गया था.

यह भी पढ़ें : आईसीयू, ऑपरेशन, डाॅक्टर, बेड पंजीकरण सबुकछ होगा ऑनलाइन, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details