उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मोबाइल नंबर अपडेट न होने पर नहीं मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

सरकार ने गरीब व्यक्तियों को राहत देने के लिए उज्ज्वला योजना धारकों को 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर देने की घोषणा की है. यह मुफ्त सिलेंडर उज्ज्वला योजना धारकों को मिल पाना तभी संभव है, जब उनके मोबाइल नंबर अपडेट होंगे.

pradhanmantri ujjwala yojana scheme
लाभार्थी का यूनिक मोबाइल नंबर सिस्टम में होगा अपडेट

By

Published : Mar 31, 2020, 11:20 AM IST

लखनऊ: निगोहा ग्रामीण क्षेत्र में गैस एजेंसी पहुंचे कर्मचारी ने बताया कि उसके पास इंडियन गैस एजेंसी हेड ऑफिस से एक मेल आया है, जिसमें यह लिखा हुआ है कि उज्जवला लाभार्थी को फ्री सिलेंडर देने की स्कीम तभी संभव हो पाएगी, जब उस लाभार्थी का यूनिक मोबाइल नंबर सिस्टम में अपडेट होगा.

कोविड-19 यानी कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के समय आम जनता तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाने की जद्दोजहद में सरकार और प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है.

31 मार्च है आखिरी तारीख
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब व्यक्तियों को सहूलियत देते हुए 3 महीने तक उज्ज्वला योजना धारकों को मुफ्त सिलेंडर देने की सरकार ने घोषणा की है, लेकिन यह तभी संभव हो पाएगा, जब उनके मोबाइल नंबर अपडेट होंगे. अगर किसी का मोबाइल नंबर 31 मार्च तक अपडेट नहीं हो पाया तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.

इंडियन गैस एजेंसी पहुंचे कर्मचारी संदीप सैनी ने बताया कि उज्जवला लाभार्थी को फ्री सिलेंडर देने की स्कीम तभी संभव हो पाएगी जब उस लाभार्थी का यूनिक मोबाइल नंबर सिस्टम में अपडेट होगा. सभी उज्जवला योजना ग्राहक अपने-अपने मोबाइल नंबर 31 मार्च तक अपनी गैस एजेंसी पर अपडेट करा लें, जिससे ऑनलाइन बुकिंग के समय किसी भी तरह की समस्या न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details