उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर मरीजों का इलाज करेगी एमएमयू - स्वास्थ्य विभाग

यूपी में लॉकडाउन के दौरान मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) मरीजों के लिए मददगार साबित होगी. प्रदेश भर के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लॉकडाउन के दौरान मिल पाए, इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा एमएमयू यानि मोबाइल मेडिकल यूनिट का निर्णय लिया गया है.

treatment during lockdown in up
लॉकडाउन के दौरान मरीजों के लिए मददगार होगी एमएमयू.

By

Published : Mar 27, 2020, 12:04 PM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के बाद 25 मार्च से 21 दिनों तक के लिए देश में लॉकडाउन है. इस बीच अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले मरीजों को इलाज देने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने पहल की है, जिसके तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) लोगों का घर पर जाकर इलाज करेगी.

लॉकडाउन के दौरान मरीजों के लिए मददगार होगी एमएमयू.
प्रदेश भर के सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल में आने वाले तमाम मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लॉकडाउन के दौरान देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए अब उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा तय किया गया है कि हर जिले में एमएमयू की तैनाती और सक्रियता बढ़ाई जाएगी, जिससे कि कम से कम लोग अस्पतालों में आएं. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के सीएमओ को यह आदेश दे दिया गया है.

परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. बद्री विशाल ने बताया कि जिन जिलों में एमएमयू चल रहे हैं उन्हें कहा गया है कि जहां जुकाम और बुखार के मरीज ज्यादा हैं, उनके घर पर जाकर सेवाएं दें. ताकि ओपीडी पर भीड़ न लगने पाए.
ये भी पढ़ें:यूपी में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 43

ABOUT THE AUTHOR

...view details