उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पांच वर्ष से छोटे बच्चे हो रहे वीडियो गेम के एडिक्टेड, जानिए कैसे छुड़ाएं मोबाइल की लत - वीडियो गेम के दीवाने हो रहे बच्चे

वर्तमान समय में मोबाइल की लत बच्चों को काफी तेजी से अपनी गिरफ्त में जकड़ रही है. एकल परिवार होने से माता-पिता अपने काम काज की व्यस्तता की वजह से बच्चों को खुद ही मोबाइल फोन का आदी बना रहे हैं, जो बच्चों के लिए काफी घातक साबित होता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 24, 2023, 5:32 PM IST

Updated : May 24, 2023, 5:44 PM IST

पांच वर्ष से छोटे बच्चे हो रहे वीडियो गेम के एडिक्टेड.

लखनऊ :एक दौर था जब बच्चे दादा-दादी, चाचा-चाची के साए में पलते थे और बड़े होते थे. अब माता-पिता दो-तीन महीने के छोटे बच्चों को बहलाने फुसलाने के लिए मोबाइल फोन पकड़ा देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस वजह से बच्चे की आंखों पर कितना दुष्प्रभाव पड़ता है. बच्चे की आंखों के साथ मानसिक व्यवहार में भी काफी बदलाव होता है. मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ सिंह के मुताबिक पहले बच्चे घर परिवार के किसी न किसी सदस्य की गोद में रहते थे. मोबाइल फोन की आवश्यकता नहीं होती थी, लेकिन आज खिलौने छोड़ आधुनिकता की होड़ में मोबाइल फोन की तरफ रुख कर रहे हैं. हाल ही में पिछले तीन महीनों की ओपीडी की लिस्ट निकाली गई. जिसमें यह लिखा गया कि अस्पताल की ओपीडी में कितने रोजाना बच्चे आ रहे हैं जो वीडियो गेम एडिक्टेड हैं. जब माता पिता के हाथ से चीज निकल जाती है तो वह बच्चे की काउंसिलिंग के लिए अस्पताल लाते हैं.

पांच वर्ष से छोटे बच्चे हो रहे वीडियो गेम के एडिक्टेड.

बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि बच्चों के मोबाइल फोन की शुरुआत खुद पेरेंट्स ही करते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि आज के समय में सभी न्यूक्लियर फैमिली में है. पहले के समय में ज्वाइंंट फैमिली होती थी. परिवार में 20-25 सदस्य होते थे. बच्चा किसी न किसी घर के सदस्य की गोद में खेलता था, लेकिन न्यूक्लियर फैमिली के साइड इफेक्ट यही हैं कि बच्चे के साथ खेलने के लिए कोई भी नहीं है. दूसरी बात यह है कि न्यूक्लियर फैमिली होने की अलावा माता-पिता दोनों ही वर्किंग हैं. छोटा बच्चा किसी आया या मेड के भरोसे पल रहा है. यह दोनों कारण सबसे प्रमुख कारण हैं कि बच्चे आज के समय में बहुत ही रूड (गुस्सेल) हो रहे हैं. माता-पिता से अच्छी बॉन्डिंग होती नहीं है. माता-पिता को बच्चे के लिए समय नहीं मिलता है. शाम को जब थक हार कर घर आते हैं तो फैमिली के साथ डिनर किया सो गए. इसके बाद बच्चे के साथ समय नहीं करते हैं.

पांच वर्ष से छोटे बच्चे हो रहे वीडियो गेम के एडिक्टेड.

डॉ. देवाशीष के अनुसार अक्सर माता-पिता अपने काम को करने के लिए बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन पकड़ा देते हैं. यहीं से बच्चे को मोबाइल की लत लगनी शुरुआत हो जाती हैं. बच्चे को मोबाइल में तमाम प्रकार की चीजें देखने को मिलती हैं. कार्टून देखने को मिलते हैं, रंग-बिरंगे फीचर्स देखने को मिलता हैं जो उसे अपनी और आकर्षित करते हैं. बच्चा रोएगा, शैतानी करेगा या फिर शोर करेगा तो माता-पिता मोबाइल पकड़ा देते हैं. इसी तरह से बच्चे का एडिक्शन बढ़ता जाता है. अस्पताल में बहुत से माता-पिता अपने बच्चे को लेकर आते हैं. जिनकी शिकायत होती है कि बच्चा दिन र मोबाइल में लगा रहता है और जब मोबाइल नहीं मिलता है तो वह बहुत ही गुस्सा करता है और चिड़चिड़ाता आता है. अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 10 से 20 केस ऐसे आते हैं.

पांच वर्ष से छोटे बच्चे हो रहे वीडियो गेम के एडिक्टेड.



एक महीने में छूटी मोबाइल लत :लखनऊ में निशातगंज से एक माता-पिता अपने पांच वर्षीय बच्चे को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि बच्चा मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत अधिक करता था. स्कूल से आने के बाद तुरंत मोबाइल में कार्टून देखना शुरू कर देता था. आलम यह था कि बिना मोबाइल देखे खाना तक नहीं खाता था. जिस कारण उसे बलरामपुर अस्पताल लेकर आए और यहां पर हमने विशेषज्ञ से बातचीत की. विशेषज्ञ ने हमें दो तीन बातें बताई थीं. जिसे हमने बच्चे पर इंप्लीमेंट किया और अब बच्चा मोबाइल की मांग भी नहीं करता है, यहां तक कि मोबाइल सामने भी रखा रहता है तो भी अपने खेलकूद में ही व्यस्त रहता है.

पांच वर्ष से छोटे बच्चे हो रहे वीडियो गेम के एडिक्टेड.



मोबाइल नहीं मिलने से तोड़ा मोबाइल :गोलागज निवासी विशाल कुमार अपने सात वर्षीय बच्चे को लेकर अस्पताल की ओपीडी में दिखाने के लिए पहुंचे. अभिभावक विशाल ने बताया कि बच्चे के अंदर मोबाइल फोन चलाने की इतनी ललक है कि वह कहीं भी घर के किसी भी कोने में बैठकर मोबाइल चलाता रहता है. इसकी लत छुड़ाने के लिए हमने कई बार इसको डांटा. एक दो बार मार भी दिया, लेकिन फिर भी इसके मोबाइल की लत नहीं छूटी. इतना डांरने मारने के बाद भी बच्चे के मोबाइल की लत नहीं छुट्टी है यहां तक कि अब गुस्सैल और जिद्दी और भी ज्यादा हो गया है. मोबाइल नहीं मिलने पर चिड़चिड़ा जाता है एक दिन मोबाइल नहीं दिया तो जैसे ही मोबाइल देखा तो उठाकर फेंक दिया. फिलहाल इस समय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलने आए हैं और जानने आए हैं कि किस तरह से बच्चे के इस लत को छुड़ाया जाए.

पांच वर्ष से छोटे बच्चे हो रहे वीडियो गेम के एडिक्टेड.



ऐसे छुड़ाएं बच्चे की मोबाइल की लत :नवजात को मोबाइल बिल्कुल न पकड़ाएं. सबसे पहले कोशिश करें कि बच्चे को मोबाइल न ही दें. पैदा हुए बच्चे को छह महीना या एक साल तक मोबाइल न दें. ऐसा करने से बच्चे की आदत में मोबाइल फोन शामिल नहीं होगा. इंटरनेट कनेक्शन और वाईफाई स्लो करके भी लत पर नियंत्रण किया जा सकता है. ऐसे बच्चे जिन्हें मोबाइल फोन की लत लग चुकी है और बिना मोबाइल में देखे वह खाना तक नहीं खाते हैं. ऐसे में बच्चे को मोबाइल पकड़ा दें और फिर मोबाइल इंटरनेट या वाईफाई कनेक्शन में सेटिंग में जाकर इंटरनेट की स्पीड को कम कर दें. ऐसा करने से भी कुछ बच्चों की धीरे-धीरे लत छूट जाती है.

पांच वर्ष से छोटे बच्चे हो रहे वीडियो गेम के एडिक्टेड.



बच्चे के साथ खेलें व समय बिताएं :जो बच्चा 10 साल से बड़े हो चुके हैं उनके लिए माता -पिता को समय देना होगा. उनके साथ बातचीत करें. उनके साथ बाहर टहलने जाएं. उनके साथ खेलें. डिनर के लिए बाहर जाएं. छुट्टी के दिन पिकनिक पर जाएं और उनके साथ समय व्यतीत करें. ऐसा करने से बच्चे का पूरा दिन स्कूल और ट्यूशन के अलावा माता-पिता के साथ समय बिताने में जाएगा तो मोबाइल चलाने की और बच्चे का ध्यान नहीं जाएगा.



मोबाइल चलाने पर बच्चे से हो जाएं नाराज :बच्चा अगर 20 साल से बड़ा है यानी कि युवा हो चुका है फिर भी उसे मोबाइल फोन चलाने की लत है. तो फिर बच्चे को बार-बार समझाने बताने की जरूरत है, बल्कि बच्चे से कुछ समय के लिए बात न करें, नाराज हो जाएं. बच्चों के ऊपर कभी हाथ उठाने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें मारने की भी जरूरत नहीं है. उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल करें. ताकि वह आपके प्रति भावुक हों और धीरे-धीरे इसी तरह से बच्चे की मोबाइल की लत छूटने लगेगी. इस दौरान भी माता-पिता को बच्चे के साथ समय व्यतीत करना होगा प्यार से बात करना होगा.


यह भी पढ़ें : New Parliament Building : संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी TDP, YSRCP और SAD

Last Updated : May 24, 2023, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details