लखनऊ: राजधानी में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को ठोकर मार दी. जिससे वो जख्मी हो गये. जिसके बाद गुस्सायी भीड़ ने कार के ड्राइवर की पिटाई कर दी. हादसा निगोहा थाना इलाके में हुआ है.
एक्सीडेंट के बाद गुस्साई भीड़ ने की कार ड्राइवर की पिटाई - लखनऊ एक्सिडेंट
लखनऊ में रफ्तार ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार और पैदल चल रहे शख्स को ठोकर मार दी. गुस्साए लोगों ने कार सवार की पिटाई कर दी.
सड़क हादसे के बाद कार ड्राइवर की पिटाई
मामला राजधानी को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 30 का है. जहां तेज रफ्तार कार ने निगोहां थाना इलाके में बाइक सवार को पहले ठोकर मार दी. इसके बाद पैदल चल रहे शख्स को भी जोरदार ठोकर मार दी. एक्सीडेंट के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हादसे से गुस्साई भीड़ ने कार के ड्राइवर की जमकर पिटाई की. इस दौरान पुलिस भी तमाशबीन बनकर देखती रही. दोनों ही युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.