उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने युवक को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत - lucknow news

गांव-गांव घूमकर ये घोषणा की जा रही है कि इस तरह की अफवाहों से बचे. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि यदि बच्चा चोरी की घटना होती है, तो इसकी सबसे पहले जानकारी पुलिस को दें.

बच्चा चोर समझ उतारा मौत के घाट.

By

Published : Aug 10, 2019, 5:39 PM IST

पटना:पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं. बच्चा चोरी की अफवाह में आए दिन बेकसूरों की जान जा रही है. शनिवार को नौबतपुर में इसी अफवाह ने एक और निर्दोष की जान ले ली. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर की है. शनिवार को इलाके में अचानक बच्चा चोरी होने की अफवाह फैली. उसी वक्त एक अंजान व्यक्ति वहां से गुजर रहा था. इससे पहले की वो कुछ समझ पाता, लाठी डंडे से लैश सैकड़ों लोगों ने उसे घेर लिया और बिना कोई सवाल जवाब के उसकी पिटाई शुरू कर दी.

बच्चा चोर समझ उतारा मौत के घाट.

बच्चा चोरी के आरोप में हत्या
व्यक्ति हाथ जोड़कर पूछता रहा कि उसकी गलती क्या है, लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी और जमकर लाठी डंडे बरसाते रहे. भीड़ ने हाथ पैर बांधकर उसे बेरहमी से घसीटा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ के चंगुल से उसे छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

लोगों से अपवाहों पर ध्यान न देने की अपील
नौबतपुर के थानाध्यक्ष सम्राट दीपक कुमार ने बताया कि मॉब लिंचिंग को रोकने के लिये पुलिस अधिकरी के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में लगातार बैठक की जा रही है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गांव-गांव घूमकर ये घोषणा की जा रही है कि इस तरह की अफवाहों से बचे. उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि यदि बच्चा चोरी की घटना होती है तो इसकी सबसे पहले जानकारी पुलिस को दें.

नहीं थम रही मॉब लिंचिंग की घटनाएं
मॉब लिंचिंग की ये कोई पहली घटना नहीं है. पिछले कुछ दिनों में पटना जिले में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है. अभी कुछ दिन पहले रूपसपुर थाना क्षेत्र में भी ऐसे ही बच्चा चोरी के नाम पर एक व्यक्ति की जान ले ली गई थी. मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला समेत 32 लोगों को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details