लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एमएलसी विद्यासागर सोनकर का विधान परिषद में कद बढ़ा है. पार्टी ने विधान परिषद में उप नेता की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही अश्विनी त्यागी को मुख्य सचेतक बनाया गया है. एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल को निर्दलीय समूह का नेता व डॉ. आकाश अग्रवाल को निर्दलीय समूह का उपनेता बनाया गया है.
इस संबंध विधान परिषद के प्रमुख सचिव की ओर से अधिसूचना जारी करके सभी सदस्यों को सूचित कर दिया गया है. विधान परिषद में कुल 100 सदस्य हैं. जिनमें से 92 की क्षमता पूरी है, मगर आठ सदस्यता रिक्त हैं. जिनमें से 6 एमएलसी मनोनीत किए जाने हैं. जबकि दो का चुनाव होगा. हाल ही में एक एमएलसी की मृत्यु हो गई थी. जबकि एक एमएलसी लक्ष्मणाचार्य सिक्किम के राज्यपाल बना दिए गए. बहुत जल्द ही यह 8 रिक्तियां भरी जाने की उम्मीद की जा रही है.
बता दें, विधानसभा की तरह विधान परिषद में भी गुरुवार सुबह 11:00 बजे से बजट पर चर्चा शुरू हो जाएगी. 10 मार्च तक के लिए विधान परिषद में सदन जारी रहेगा. सभापति कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बार सदन में करीब नौ छुट्टियां हैं. जबकि प्रश्नकाल ना होने को लेकर सभी पार्टियों में सहमति बन चुकी है.