लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी(mlc umesh dwivedi) ने कानपुर के बिकरू कांड (bikru case) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सीएम योगी(CM YOGI) को लिखे गए पत्र में उन्होंने खुशी दुबे को न्याय दिलाने के संबंध में गुहार लगाई है.
उन्होंने आरोप लगाया कि शशि दुबे को 10 माह पूर्व बिकरू कांड में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से नौ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. 10 महीने बाद भी महिला पर कोई आरोप तय नहीं हो पाया है. इसके बावजूद उसे जेल की सलाखों में रखा गया है. वर्तमान में वह गंभीर अवस्था में मेदांता अस्पताल लखनऊ में जीवन मरण के बीच संघर्ष कर रही है.
भाजपा अध्यक्ष को भी भेजा पत्र
एमएलसी ने लिखा है कि ऐसी स्थिति में उसका बेहतर इलाज हो और यदि अब तक कोई अपराध तय नहीं हुआ है तो उसे रिहा किया जाए. उमेश द्विवेदी ने यह पत्र यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल को भी भेजा है.