उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिकरू कांड: MLC उमेश द्विवेदी ने CM योगी को लिखा पत्र, खुशी दुबे की रिहाई की मांग

बिकरू कांड(bikru case) में गिरफ्तार की गई खुशी दुबे(shashi dubey) की रिहाई को लेकर एमएलसी उमेश द्विवेदी ने सीएम योगी, भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि अगर उस पर कोई आरोप तय नहीं हुआ है तो उसे रिहा किया जाए.

By

Published : Jun 2, 2021, 11:51 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 9:49 AM IST

MLC उमेश द्विवेदी ने लिखा पत्र.
MLC उमेश द्विवेदी ने लिखा पत्र.

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी(mlc umesh dwivedi) ने कानपुर के बिकरू कांड (bikru case) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. सीएम योगी(CM YOGI) को लिखे गए पत्र में उन्होंने खुशी दुबे को न्याय दिलाने के संबंध में गुहार लगाई है.

CM योगी को लिखा पत्र.
बिकरू कांड में हुई थी गिरफ्तारी
उन्होंने आरोप लगाया कि शशि दुबे को 10 माह पूर्व बिकरू कांड में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से नौ दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. 10 महीने बाद भी महिला पर कोई आरोप तय नहीं हो पाया है. इसके बावजूद उसे जेल की सलाखों में रखा गया है. वर्तमान में वह गंभीर अवस्था में मेदांता अस्पताल लखनऊ में जीवन मरण के बीच संघर्ष कर रही है.

भाजपा अध्यक्ष को भी भेजा पत्र
एमएलसी ने लिखा है कि ऐसी स्थिति में उसका बेहतर इलाज हो और यदि अब तक कोई अपराध तय नहीं हुआ है तो उसे रिहा किया जाए. उमेश द्विवेदी ने यह पत्र यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल को भी भेजा है.


यह गंभीर मामला है. एक नवविवाहिता युवती को जेल में डाल दिया गया है. प्रताड़ना की वजह से या फिर बीमारी की वजह से उसकी हालत बेहद गंभीर है. जिसके चलते लोहिया अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. इसलिए पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. हम चाहते हैं कि यदि उस पर कोई आरोप तय नहीं हुआ है तो उसे रिहा किया जाए.
- उमेश द्विवेदी, एमएलसी

Last Updated : Jun 3, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details