उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC Election UP 2022: वाराणसी के लिए जो भी संभव होगा, वह सबकुछ करूंगा- दयाशंकर मिश्र दयालु - उत्तर प्रदेश आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

भारतीय जनता पार्टी के सभी 9 उम्मीदवारों ने गुरुवार को एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन किया. एमएलसी होने के पश्चात उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि वाराणसी के लिए जो भी संभव होगा, वो सब वे करेंगे.

ETV BHARAT
उत्तर प्रदेश आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु

By

Published : Jun 9, 2022, 4:01 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सभी 9 उम्मीदवारों ने गुरुवार को एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन किया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र और अपना गृह जनपद वाराणसी अति महत्वपूर्ण है. मंत्री बनने के बाद और एमएलसी होने के पश्चात वाराणसी के लिए जो भी संभव होगा, वो सब वे करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह एक महत्वपूर्ण समय है, जब भारतीय जनता पार्टी दोनों सदनों में बहुमत प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए अब हम दोगुनी रफ्तार से काम करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details