लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 3 खंड स्नातक एवं 2 खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. मतगणना के लिए प्रशासन स्तर से सुरक्षा और काउंटिंग समेत तमाम तैयारियां की जा चुकी हैं. पांच सीटों पर हुए 30 जनवरी को हुए मतदान के बाद दो फरवरी को मतगणना प्रस्ताृवित थी. पांच सीटों पर 39 जिलों में मतदान की प्रक्रिया पूरी कराई गई थी. गुरुवार को बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर के तय विभिन्न केंद्रों पर मतगणना हो रही है.
MLC Election Counting : पांच एमएलसी सीटों के लिए शुरू हुई मतगणना, थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के तीन खंड स्नातक एवं दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनावी नतीजे (MLC Election Counting) आज आएंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार गुरुवार सुबह आठ से मतगणना शुरू हो जाएगी और देर शाम तक कई परिणाम घोषित किए जा सकते हैं.
निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि तीन स्नातक सीट व दो शिक्षक सीटों के लिए हुए चुनाव के बाद गुरुवार सुबह आठ बजे से मतगणना कराई जाएगी. मतगणना के दौरान मतगणना केंद्रों में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के 39 जिले जिनमें प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में मतदान सम्पन्न हो गया.
उन्होंने कहा कि तीन खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 826 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ. जबकि दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 238 मतदेय स्थलों पर मतदान हुआ। 03 खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशी तथा दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 प्रत्याशी अर्थात पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना केन्द्रों पर ऑब्जर्वर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की कराई गई है. पांच सीटों पर हुए मतदान के बाद दो फरवरी को मतगणना की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. मतगणना बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में होगी.
यह भी पढ़ें : Odisha Minister Post Mortem Report : ओडिशा के मंत्री की मौत 'कार्डियोजेनिक शॉक' के कारण हुई: पोस्टमार्टम रिपोर्ट