लखनऊ: विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने सोमवार को योगी सरकार पर निशाना साधा. दीपक सिंह ने सरकार पर शिक्षक भर्ती घोटाले के जिम्मेदारों को बचाने और उन्हें संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में जो लोग पकड़े गए हैं उनके रिश्ते भाजपा के बड़े नेताओं और प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री के साथ साफ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस पूरे मामले की सर्वदलीय या न्यायिक जांच करवाए जाने की मांग की है.
'भाजपा सरकार युवाओं का हक छीनने पर आमादा'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान नेता कांग्रेस विधान परिषद दल दीपक सिंह ने भाजपा सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शिक्षकों की भर्ती में सरकार की बदनीयत उजागर हो चुकी है. जब कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया तो सरकार ने इसे रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया. उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाला मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के व्यापम घोटाले का दूसरा संस्करण है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेरोजगार युवाओं का हक छीनने पर आमादा है. कांग्रेस इसका लगातार विरोध करती रही है.
'पकड़े गए लोगों के भाजपा से रिश्ते जग-जाहिर'