उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती घोटाले की न्यायिक जांच जरूरी- दीपक सिंह - congress leader deepak singh

प्रदेश में होने वाली 69000 शिक्षक भर्ती मामले में घोटाले को लेकर विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने मीडिया कर्मियों से बात की. इस दोरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सर्वदलीय कमेटी बनाकर करवाई जाए या फिर इसकी न्यायिक जांच की जाए.

शिक्षक भर्ती मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस.
शिक्षक भर्ती मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस.

By

Published : Jun 8, 2020, 5:37 PM IST

लखनऊ: विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता दीपक सिंह ने सोमवार को योगी सरकार पर निशाना साधा. दीपक सिंह ने सरकार पर शिक्षक भर्ती घोटाले के जिम्मेदारों को बचाने और उन्हें संरक्षण देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस घोटाले में जो लोग पकड़े गए हैं उनके रिश्ते भाजपा के बड़े नेताओं और प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री के साथ साफ दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस पूरे मामले की सर्वदलीय या न्यायिक जांच करवाए जाने की मांग की है.

शिक्षक भर्ती मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस.

'भाजपा सरकार युवाओं का हक छीनने पर आमादा'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान नेता कांग्रेस विधान परिषद दल दीपक सिंह ने भाजपा सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शिक्षकों की भर्ती में सरकार की बदनीयत उजागर हो चुकी है. जब कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया तो सरकार ने इसे रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया. उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती घोटाला मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के व्यापम घोटाले का दूसरा संस्करण है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेरोजगार युवाओं का हक छीनने पर आमादा है. कांग्रेस इसका लगातार विरोध करती रही है.

'पकड़े गए लोगों के भाजपा से रिश्ते जग-जाहिर'

इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाले में प्रयागराज से जो लोग पकड़े गए हैं उनके भाजपा के साथ रिश्ते जग जाहिर है. वह भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव भी लड़ चुके हैं. ऐसे में भाजपा की सरकार यह बताए कि शिक्षक भर्ती घोटाले में सरकार के मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कितना हिस्सा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार बच्चों की मेहनत का गला घोंट रही है.

'मामले की जांच के संबंध में लिखा पत्र'

इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने भर्ती के संबंध में विधान परिषद के सभापति को पत्र लिख कर मामले की जांच करवाने की मांग की है. इस मामले में मैने मांगद की है कि एक सर्वदलीय समिति बनाकर मामले में जांच कराई जानी चाहिए.

'नहीं हुई जांच तो करेंगे जन आंदोलन'

वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि बेरोजगारों के साथ सरकार के इशारे पर छल किया जा रहा है. कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं है, अगर सरकार की ओर से निष्पक्ष जांच के आदेश नहीं होते हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ता जन आंदोलन के जरिए लड़ाई लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details