आगर मालवा:विभिन्न मामलों में यूपी से फरार विधायक विजय मिश्रा को लेने के लिए यूपी पुलिस आगर मालवा पहुंच चुकी है. यहां पर विधायक मिश्रा के परिजन व उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. परिजनों ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाया है कि रास्ते में वो विजय मिश्रा का एनकाउंटर कर सकती है. उन्होंने मांग की है कि उन्हें यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है. एमपी पुलिस भी साथ में जाए.
विधायक विजय मिश्रा के परिजन व समर्थक पहुंचे आगर, रास्ते में एनकाउंटर की जताई आशंका - विधायक विजय मिश्रा गिरफ्तार
यूपी के ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा के परिजन आगर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा है कि यूपी पुलिस रास्ते में विधायक का एनकाउंटर कर सकती है, इसलिए एमपी पुलिस भी उनके साथ जाए.
विधायक विजय मिश्रा के भाई रामजी मिश्रा व भतीजे सतीश मिश्रा और अन्य परिजनों व समर्थकों ने बताया कि विजय मिश्रा बाहुबली नहीं हैं, जबकि वो सच्चे जनसेवक हैं. आगामी समय में यूपी में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए विधायक को निशाना बनाया जा रहा है.
परिजनों का कहना है कि हमें पूरी आशंका है कि यूपी पुलिस अपने आकाओं के कहने पर विधायक का एनकाउंटर कर सकती है. हम भी पुलिस की गाड़ी के पीछे जाएंगे. साथ ही एमपी पुलिस से भी अनुरोध किया है कि वो भी साथ में चलें. बता दें कि विधायक के परिजन अपने साथ करीब 40 से 50 वाहन साथ लाए हैं, जिनमें उनके परिजन व समर्थक हैं.