उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, दोबारा बनेंगे सीएम - भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. आज शाम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

etv bharat
भाजपा विधायक दल की मीटिंग

By

Published : Mar 24, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 4:55 PM IST

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. आज शाम योगी आदित्यनाथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में मंत्री बृजेश पाठक बलबीर सिंह औलख, प्रोटेम स्पीकर रमापति राम शास्त्री, अनिल राजभर और अन्य महत्वपूर्ण लोग भी मौजूद रहे.

बैठक में शामिल होने पहुंचे कई विधायकों से ETV Bharat ने बातचीत की. प्रयागराज से बीजेपी के विधायक हर्ष बाजपेयी ने कहा कि हमसब के लिए गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत मिली है. आज विधायक दल का नेता चुना जाएगा. खुद के राज्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाओं पर कहा कि संगठन उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसका पूरा इमानदारी से निर्वहन करेंगे. साथ ही ज्यादा दृढ़ संकल्प के साथ काम और जनता की सेवा करेंगे.

कानपुर से विधायक सलिल विश्नोई ने कहा कि आज वह लोग अपने नेता का चयन करेंगे. शपथग्रहण में उद्योगपतियों के आने के सवाल पर बताया कि प्रदेश के विकास में जो लोग सहयोग कर रहे हैं, उन सबको मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होने आए कानपुर के बीजेपी विधायक महेश द्विवेदी ने कहा कि आज वह लोग बहुत खुश हैं. भाजपा की दोबारा सरकार बन रही है.

यह भी पढ़ें:योगी मंत्रिमंडल में आगरा के विधायकों की दावेदारी काफी मजबूत, जानें क्या है स्थिति

प्रोटेम स्पीकर बनाए गए रमापति शास्त्री ने कहा कि हम सब के लिए गर्व की बात है. संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है और आगे जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका निर्वहन करेंगे. संगठन आगे भी जो तय करेगा, उस काम को पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Sep 30, 2022, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details