उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट मामला: बोले विधायक राकेश सिंह बघेल, 'पार्टी पर छोड़ा फैसला' - lucknow news

संतकबीरनगर के कलेक्ट्रेट परिसर में मारपीट मामले में विधायक राकेश सिंह बघेल ने सारा फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया है. लखनऊ में उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व का जो निर्देश होगा वह उसका पालन करेंगे.

विधायक राकेश सिंह बघेल

By

Published : Mar 7, 2019, 11:53 PM IST

लखनऊ: संतकबीरनगर के कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच मारपीट का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल ने इस मामले में सारा फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व का जो निर्देश होगा वह उसका पालन करेंगे.

मीडिया से बातचीत करते विधायक राकेश सिंह बघेल.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में विधायक लगभग डेढ़ घंटे मौजूद रहे. भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें पार्टी नेतृत्व पर पूरा भरोसा है. पार्टी जो भी फैसला करेगी वह उसका पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरी घटना सभी लोगों ने देखी है, ऐसे में उन्हें कोई नई बात नहीं बतानी है.

विधायक राकेश सिंह ने कहा पार्टी नेतृत्व में जो जानकारी देनी थी मैं वह दे चुका हूं. सांसद के बारे में पूछे गए सवालों पर भी विधायक राकेश सिंह जवाब देने से कतराते रहे. उन्होंने सांसद के बारे में मीडिया के सामने बेहद नपे तुले शब्दों में प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा कि इस मामले में अब उन्हें कुछ और नहीं कहना है.

उन्होंने यह मानने से इनकार किया कि उन्हें भाजपा सांसद से कोई शिकायत है या वह किसी तरह की कार्रवाई चाहते हैं. इस मामले में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान लेते हुए सांसद और विधायक को पूछताछ के लिए लखनऊ तलब किया है. उन दोनों के मामले पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details