भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल आज देंगे नोटिस का जवाब - show cause notice
10:24 September 02
प्रदेश की योगी सरकार पर ठाकुरवादी होने का आरोप लगाने के मामले में भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस दिया गया था. इस नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया था. इसी मामले में बुधवार को भाजपा विधायक यूपी भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे. यहां वह शीर्ष भाजपा पदाधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखेंगे.
लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर शहर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल आज मुख्यालय जाकर पार्टी द्वारा जारी नोटिस का जवाब देंगे. यहां वह पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें नोटिस का जवाब देंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने राधा मोहन दास अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करके 1 सप्ताह में जवाब देने की बात कही थी.
बता दें कि पिछले दिनों विधायक का पार्टी के एक कार्यकर्ता से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इसमें उन्होंने योगी सरकार पर ठाकुरवादी होने का आरोप लगाया था. इसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें अनुशासनहीनता और पार्टी की रीति नीति के विरुद्ध बयानबाजी करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया था.