उन्नाव:उन्नाव सड़क हादसे में सीबीआई ने चार्जशीट फाइल कर दी है. आपको बता दें कि इस सड़क हादसे में रेप पीड़िता और उसके वकील को गंभीर चोट आई थी, जबकि इस हादसे में पीड़िता के एक परिजन की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर और ड्राइवर आशीष कुमार पाल को सीबीआई ने आरोपी बनाया है. इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर और उसके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई के आरोपपत्र में हत्या का आरोप शामिल नहीं किया गया है.
उन्नाव सड़क हादसा: लखनऊ में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, MLA कुलदीप सेंगर पर हत्या का आरोप नहीं - उन्नाव समाचार
सीबीआई ने शुक्रवार को उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता सड़क दुर्घटना मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया. इसमें कुलदीप सिंह सेंगर और और उनके सहयोगियों के खिलाफ आपराधिक साजिश और डराने-धमकाने के आरोप हैं, जबकि हत्या का आरोप शामिल नहीं किया गया है.
कुलदीप सिंह सेंगर (फाइल फोटो).
ये भी पढ़ें- प्रमोद तिवारी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ही है भाजपा का विकल्प'
चार्जशीट लखनऊ में दाखिल की गई है. वहीं ड्राइवर आशीष कुमार पाल को आईपीसी की धारा 304-ए, 338 और 279 के तहत आरोपी बनाया गया है. आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपियों पर 120बी के तहत आरोप लगाए गए हैं.
Last Updated : Oct 12, 2019, 9:31 AM IST