उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान मेले में MLA जयदेवी कौशल, मेले में दी गयी कई योजनाओं की जानकारी - लखनऊ समाचार

लखनऊ में कृषि विभाग ने कई योजनाओं और समसामयिक फसलों की जानकारी के लिए किसान मेले का आयोजन किया. सोमवार को विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला राजकीय कृषि बीज भंडार में आयोजित की गयी.

किसान मेले में दी गयी योजनाओं की जानकारी
किसान मेले में दी गयी योजनाओं की जानकारी

By

Published : Dec 9, 2020, 7:53 AM IST

लखनऊः सोमवार को विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला राजकीय कृषि बीज भंडार माल में आयोजित की गयी. कृषि विभाग ने कई योजनाओं और समसामयिक फसलों की जानकारी के लिए किसान मेले का आयोजन किया था. तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कृषि सूचना तंत्र की मजबूती और कृषक जागरूकता योजना के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

मुख्य अतिथि के रूप पहुंची विधायक
किसान मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर मलिहाबाद विधायक जयदेवी कौशल मौजूद रहीं. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अखिलेश अवस्थी, उप कृषि निदेशक सीपी श्रीवास्तव, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के सलाहकार सुरेंद्र सिंह राजपूत, सहायक विकास अधिकारी कृषि राम अवतार गुप्ता, माधवेंद्र सिंह चौहान, करन सिंह बीज भंडार प्रभारी, ज्ञानेश्वर सिंह खंड तकनीकी प्रबंधक समेत कई तकनीकी सहायक उपस्थित रहे.
मेले में योजनाओं की दी गयी जानकारी
कृषि मेले में किसानों को कई योजनाओं के बारे में बताया गया. इसके साथ ही प्रमुख रूप से कृषकों की आय दोगुनी करने के लिए मशरूम की खेती, बकरी पालन और अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई. बीज भंडार प्रभारी ने सभी किसानों को कृषि निवेशों के अनुदान की जानकारी दी. किसान मेले के साथ-साथ कई सारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया.
टेलिफोनिक वर्जन
विधायक जय देवी कौशल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिससे किसानों को जागरूक किया गया. इलाके में और भी मेले लगाकर किसानों को जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details