बिजनौर:महाराजगंज जिले की नौतनवा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विधायक अमन मणि त्रिपाठी को छह लोगों समेत बिजनौर पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है.
बिजनौर: लॉकडाउन के उल्लंघन में MLA अमनमणि त्रिपाठी गिरफ्तार - mla amanmani tripathi arrested in bijnor
![बिजनौर: लॉकडाउन के उल्लंघन में MLA अमनमणि त्रिपाठी गिरफ्तार गिरफ्तार हुए विधायक अमनमणि त्रिपाठी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7059897-thumbnail-3x2-ima.jpg)
19:22 May 04
6 साथियों के साथ नजीबाबाद पुलिस ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि विधायक अमनमणि त्रिपाठी उत्तराखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी पास के आधार पर उत्तराखंड दौरे पर जा रहे थे. वहां अमनमणि त्रिपाठी ने बताया कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे.
इसके लिए उत्तराखंड सरकार की तरफ से पास भी जारी किए गए थे, लेकिन पूरे काफिले के साथ जाने की वजह से उत्तराखंड के चमोली जिला प्रशासन ने विधायक अमनमणि और उनके पूरे काफिले को रविवार देर रात वापस भेज दिया था, जिसके बाद आज वह उत्तर प्रदेश के लिए वापसी कर रहे थे.
इस बीच बिजनौर में पुलिस को जानकारी मिली कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ वापस जा रहे हैं. बिजनौर पुलिस ने नाकेबंदी करके पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई कर रही है.
प्रदेश सरकार की तरफ से आई सफाई में बताया गया कि विधायक अमनमणि त्रिपाठी को प्रदेश सरकार की तरफ से कोई पास जारी नहीं किया गया है और न ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर उन्हें जाने को लेकर कोई बात कही गई थी. ऐसे में उन्होंने स्वयं के आधार पर उत्तराखंड जाने का फैसला किया था और वे स्वयं ही उत्तरदायी होंगे. प्रदेश सरकार की तरफ से जारी बयान के बाद हरकत में आई बिजनौर पुलिस ने अमनमणि त्रिपाठी के साथ अन्य 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.