लखनऊ: एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष अपहरण के एक आपराधिक मामले में अभियुक्त विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण के पश्चात अमनमणि त्रिपाठी ने अपने खिलाफ जारी वारंट को निरस्त किये जाने की मांग की. इस पर विशेष जज पवन कुमार राय ने उनके खिलाफ जारी वारंट को निरस्त करते हुए उन्हें 50 हजार रुपये के निजी मुचलका दाखिल करने का आदेश दिया.
इस मामले में विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ कुर्की से पहले की कार्यवाही की नोटिस व गिरफ्तारी वारंट जारी था. शुक्रवार को अमनमणि ने आत्मसमर्पण कर अदालत से अपने खिलाफ जारी वारंट को रिकॉल करने की दरख्वास्त की. उल्लेखनीय है कि अमनमणि त्रिपाठी नौतनवा से निर्दलीय विधायक हैं. अपहरण का यह मामला राजधानी के गौतमपल्ली थाने से संबधित है.