योगी से मुलाकात के बाद विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर पलटवार - अदिति सिंह का प्रदेश अध्यक्ष को जवाब
उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह ने गुरुवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी से अदिति सिंह की यह मुलाकात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को नागवार गुजरी. उन्होंने अदिति सिंह के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी, जिसपर अदिति सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष को जवाब दे दिया है.
mla aditi singh
लखनऊःसीएम योगी के साथ अदिति सिंह की मुलाकात पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा था कि जो लोग स्वार्थ के बारे में सोचते हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है. इसी क्रम में अजय कुमार लल्लू ने अदिति सिंह को नोटिस दिया है. इस बात का जवाब देते हुए अदिति सिंह ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के काम से सीएम से मिलने गईं थीं. प्रदेश अध्यक्ष यदि मेरे खिलाफ कुछ करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं.