उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: MLA अदिति सिंह कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर - रायबरेली सदर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह

रायबरेली से विधायक अदिति सिंह को कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. दरअसल 2 अक्टूबर को उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर भाजपा सरकार की तारीफ की थी.

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह.

By

Published : Oct 4, 2019, 11:55 PM IST

लखनऊ: रायबरेली सदर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को उपचुनाव में स्टार प्रचारक के लिस्ट में जगह नहीं मिली है. विधानसभा उपचुनाव में उन्हें पार्टी की ओर से अब प्रचार अभियान में शामिल नहीं किया जाएगा.

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर.
अदिति सिंह नहीं रही स्टार प्रचारककांग्रेस विधायक अदिति सिंह का गांधी परिवार से बड़ा करीबी रिश्ता रहा है. रायबरेली में कांग्रेस के आधार स्तंभों में शुमार किए जाने वाले बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की पुत्री अदिति सिंह को सोनिया गांधी की पसंद वाले युवा नेताओं में गिना जाता रहा है. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही रायबरेली में कांग्रेस के बड़े नेताओं की निष्ठा को लेकर सवाल उठने लगे थे. इसके बावजूद अदिति सिंह और उनके पिता अखिलेश सिंह कांग्रेस के वफादार बने रहे.

पिछले दिनों जिला पंचायत के चुनाव में जब अदिति सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था, तब भी वह टस से मस नहीं हुई. यही वजह है कि कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में उन्हें अपना स्टार प्रचारक घोषित कर दिया था. इसके बावजूद 2 अक्टूबर को उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर भाजपा सरकार की तारीफ की.

शुक्रवार को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता लल्लू सिंह ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब अदिति सिंह कांग्रेस की स्टार प्रचारक नहीं रहीं. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हुई थी, तब अदिति सिंह कांग्रेस की सम्मानित विधायक थीं, लेकिन अब उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ऐसे में उनका स्टार प्रचारक बने रहना मुमकिन नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details