लखनऊ: रायबरेली सदर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को उपचुनाव में स्टार प्रचारक के लिस्ट में जगह नहीं मिली है. विधानसभा उपचुनाव में उन्हें पार्टी की ओर से अब प्रचार अभियान में शामिल नहीं किया जाएगा.
लखनऊ: MLA अदिति सिंह कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर - रायबरेली सदर विधानसभा से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह
रायबरेली से विधायक अदिति सिंह को कांग्रेस की स्टार प्रचारक लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. दरअसल 2 अक्टूबर को उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर भाजपा सरकार की तारीफ की थी.
पिछले दिनों जिला पंचायत के चुनाव में जब अदिति सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था, तब भी वह टस से मस नहीं हुई. यही वजह है कि कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में उन्हें अपना स्टार प्रचारक घोषित कर दिया था. इसके बावजूद 2 अक्टूबर को उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर भाजपा सरकार की तारीफ की.
शुक्रवार को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता लल्लू सिंह ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब अदिति सिंह कांग्रेस की स्टार प्रचारक नहीं रहीं. उन्होंने कहा कि जब विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हुई थी, तब अदिति सिंह कांग्रेस की सम्मानित विधायक थीं, लेकिन अब उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. ऐसे में उनका स्टार प्रचारक बने रहना मुमकिन नहीं है.