उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिताली राज ने रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज - रिकॉर्ड वूमेन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे कप्तान मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में इतिहास रच दिया. मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई हैं. 311वां मैच खेलते हुए मिताली राज ने यह उपलब्धि हासिल की की है.

मिताली राज ने रचा इतिहास
मिताली राज ने रचा इतिहास

By

Published : Mar 14, 2021, 1:13 PM IST

लखनऊ: भारती महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज अब रिकॉर्ड वूमेन बन चुकी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में उनके नाम का नए रिकॉर्ड जुड़ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय की इकाना स्टेडियम चौथे एकदिवसीय मैच में उन्होंने 26 रन बनाकर 7000 रन 213 वनडे मैचों में पूरे कर लिए. यह रिकॉर्ड बनाने वाली वह विश्व की पहली महिला खिलाड़ी है. उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की खिलाड़ी बेलिंडा एडवर्ड हैं, जिन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाए हैं.

इसके पहले इसी सीरीज के तीसरे एकदिवसीय मैच में मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए. उनके नाम कई और रिकॉर्ड दर्ज है. वह विश्व की पहली महिला की खिलाड़ी है जो कप्तान के रूप में 136 मैच खेल चुकी है, जिनमें 83 मैचों में जीत दर्ज की है. सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे लंबा अंतरराष्ट्रीय कैरियर मिताली राज का है.

रिकॉर्ड वूमेन बन गई मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट की कप्तान मिताली राज एक रिकॉर्ड वूमेन बन गई है. वो 1999 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके नाम एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि कई ऐसे अनोखे रिकॉर्ड है जो विश्व में किसी भी महिला खिलाड़ी के पास नहीं है. भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज का विश्व में किसी भी महिला क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में सबसे लंबे कैरियर का रिकॉर्ड है. वह लगातार दो दशकों से क्रिकेट खेल रही है.


कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड


भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज के नाम कप्तान के रूप में विश्व में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. वह अब तक 136 में कप्तान के रूप में खेल चुकी हैं. उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास कोई महिला खिलाड़ी मौजूद नहीं है.


कप्तान के रूप में 83 मैचों में जीत का रिकॉर्ड

भारतीय महिला कप्तान मिताली राज के नाम अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तान के रूप में 83 मैच जीतने का रिकॉर्ड है. मिताली राज विश्व की पहली महिला खिलाड़ी है, जिनके नाम वनडे कैरियर में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है. मिताली 213 एकदिवसीय मैचों में 61 अर्ध शतक बना चुकी हैं.



मिताली बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी के 10,000 रन

मिताली राज लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वन-डे के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,000 रन पूरे किए. वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई, जिन्होंने 10000 रन पूरे किए हैं. महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम हैं, जिन्होंने 10,273 रन बनाए हैं.


वनडे मैचों में 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड

कप्तान मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चौथे एकदिवसीय मैच में बनाया. वह विश्व की पहली महिला खिलाड़ी हैं, जिनके नाम अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में यह रिकॉर्ड दर्ज है. उनके पीछे इंग्लैंड की बिलिन्दा एडवार्ड का नाम है, जिन्होंने 191 मैचों में 5992 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details