उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mission 2022: सांसदों को जनता के बीच जाने का दिया टास्क, योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द - बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

विधानसभा चुनाव 2022 (Vidhan Sabha Election 2022) को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हैं. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों को मिशन 2022 (Mission 2022) का टास्क दिया. उन्होंने सांसदों से जनता से संवाद करने और विपक्ष की पोल खोलने के लिए कहा है.

मिशन 2022
मिशन 2022

By

Published : Jul 30, 2021, 3:08 AM IST

लखनऊ: 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को सांसदों की बैठक के दूसरे दिन सांसदों को मिशन 2022 का टास्क दिया. सभी सांसदों को जनता के बीच जाने और जनता से संपर्क, संवाद और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का निर्देश दिया. कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर सांसदों को जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए जनता को जागरूक करने की बात भी कही गई है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे. ईटीवी भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योगी मंत्रिमंडल का विस्तार अगस्त के पहले सप्ताह में करने की जानकारी मिल रही है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज यूपी के भाजपा सांसदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. उन्होंने सभी सांसदों को जनता के बीच जाकर जनता से संपर्क और संवाद करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही पिछले दिनों मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार में शामिल यूपी के नए मंत्रियों को जन आशीर्वाद यात्रा निकाले जाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाइए और अपने अच्छे काम बताइए. उन्होंने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को भी जनता के बीच जाकर उसे बताने का काम करना चाहिए. जन आशीर्वाद यात्रा निकालते हुए क्षेत्र में जाना है और मिशन 2022 को लेकर हर स्तर पर संपर्क और संवाद करते हुए जनता को जानकारी देनी है.

जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक भूमिका को भी जनता को बताना है और कि किस प्रकार से विपक्षी नेताओं ने जनकल्याणकारी योजनाओं में दखलअंदाजी की और कोरोना के संकट काल के दौरान विपक्षी दल के नेता किस प्रकार से घर बैठे रहे, जबकि भारतीय जनता पार्टी सेवा ही संगठन के माध्यम से जनता के बीच रही और जनता की सेवा की. इसके अलावा संसद सत्र को बाधित करने की जानकारी भी जनता को देने की बात कही गई. भाजपा सांसद उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से जनता के बीच जाएंगे और अपने कामकाज की जानकारी देंगे.

विधान परिषद की रिक्त सीटों पर मनोनयन की चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ सांसदों की बैठक से पहले भी एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त हुईं 4 सीटों पर मनोनयन को लेकर भी बातचीत हुई और बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से मनोनयन किए जाने वाले नेताओं के पैनल की जानकारी भी ली गई. विधान परिषद जाने वाले में जिन प्रमुख नेताओं के नामों की चर्चा है उनमें लक्ष्मीकांत बाजपेई, जितिन प्रसाद, संजय निषाद, जेपीएस राठौर और दयाशंकर सिंह के नाम शामिल हैं. इसके अलावा अमित पुरी का नाम भी चर्चा में है. इनमें 4 चेहरों को ही विधानपरिषद भेजा जाना है. इसमें जातीय समीकरणों का भी विशेष ख्याल रखने की बात कही जा रही है.

मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने वाले चेहरों पर हुई बातचीत

पिछले लंबे समय से चल रही योगी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी जानकारी मिल रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर भी चर्चा की गई और बीजेपी प्रदेश नेतृत्व से करीब आठ से 10 नाम लिए जाने की जानकारी मिल रही है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार अगस्त के प्रथम सप्ताह में किए जाने के संकेत हैं. जानकारी के अनुसार, योगी मंत्रिमंडल के इस संभावित विस्तार में जातीय समीकरणों के साथ-साथ क्षेत्रीय असंतुलन को भी दूर करने की कोशिश की जा सकती है.

पढ़ें:सीएम योगी ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात, ट्वीटर पर जताया आभार

मंत्रिमंडल में उन चेहरों को तवज्जो दी जा सकती है, जो संगठन में लंबे समय से रहे हैं. योगी सरकार में उन जातियों को भी इस मंत्रिमंडल विस्तार में प्रतिनिधित्व मिल सकता है, जिनकी भागीदारी या तो नहीं है या फिर बहुत ही कम है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राह्मण चेहरों के साथ-साथ दलित और ओबीसी चेहरे को भी शामिल किए जाने की बात हो रही है. सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ महीने पहले कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. जितिन के बजाय भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता बीजेपी यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेई को मंत्रिमंडल विस्तार में जगह दिए जाने की पैरवी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details