उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुमशुदा व्यक्ति का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - hindi news crime

राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईंगंज के सल्लाहीमऊ गांव के पास गोमती नदी में लापता प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला. मौके पर पहुंचे परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तौसीब खान (फाइल फोटो)
तौसीब खान (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 19, 2021, 3:57 AM IST

लखनऊ : गोसाईगंज थाना क्षेत्र में गोमती नदी के पास पुलिस ने एक शव बरामद किया. छानबीन में पुलिस को पता चला कि शव जिस अधेड़ व्यक्ति का है, वह 11 मार्च को अपने घर थाना गुडंबा क्षेत्र से निकला था. तब से घर वापस नहीं गया. गोसाईगंज पुलिस ने गुडंबा थाने की पुलिस को सूचना दी. गुडंबा पुलिस जब परिजनों के साथ मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :बिल्डर को धमकाने का ऑडियो वायरल होने पर दारोगा लाइन हाजिर

ग्रामीणों ने देखा था शव को उतराते

जानकारी के मुताबिक 9 मार्च से गुडंबा थाना क्षेत्र के गोल्फ हसन एन्क्लेव निवासी तौसीब खान (40) लापता हो गए थे. इसकी गुमशुदगी उनकी पत्नी तसरीबा बानो ने 11 मार्च को दर्ज कराते हुए पार्टनर पीएन खान पर हत्या करने की आशंका व्यक्त की थी. गुरुवार को गोसाईंगंज के सल्लाहीमऊ गांव के पास गोमती नदी में ग्रामीणों ने शव को उतराते देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के हुलिए के आधार पर इसकी जानकारी गुडंबा थाने को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त तौसीब खान के रूप में की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details