उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुमशुदा बच्ची को 24 घंटे के अंदर किया बरामद, परिजनों को सौंपा - लखनऊ में लड़की गुमशुदा

यूपी के लखनऊ में गायब हुई बच्ची को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया है. बच्ची बुधवार को सहेली के घर जाने के बात बोलकर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने गुरुवार सुबह मामले की तहरीर थाने में दी.

मड़ियांव थाना लखनऊ
मड़ियांव थाना लखनऊ

By

Published : Jan 2, 2021, 2:43 AM IST

लखनऊः गत दिवस गायब हुई बच्ची को जनपद की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. गुरुवार को ही परिजनों ने थान में बच्ची के गायब होने की तहरीर दर्ज कराई थी. पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए बच्ची को बरामद कर लिया.

परिजनों ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
बता दें कि मड़ियांव थाना अंतर्गत राहीमनगर दुडौली के रहने वाली शफीक की बेटी बुधवार को सहेली के घर जाने की बात बोलकर गई थी. देर शाम तक जब बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे फोन किया लेकिन फोन बंद जा रहा था. जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुरुवार सुबह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

24 घंटे के अंदर बच्ची बरामद
मड़ियांव इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर ने गुमशुदा बच्ची की तलाश के लिए तत्काल थाने से दो टीमें गठित कीं. पुलिस ने शुक्रवार को 24 घण्टे के अंदर ही गुमशुदा बच्ची को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details