उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मेट्रो स्टेशन पहुंची मिस दिवा यूनिवर्स वर्तिका सिंह, महिला पायलट्स से मिल जाहिर की खुशी

राजधानी के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मिस दिवा यूनिवर्स-2019 वर्तिका सिंह पहुंचीं, जहां उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मिस दिवा यूनिवर्स ने महिला पायलट्स से मुलाकात की.

मिस दिवा यूनिवर्स वर्तिका सिंह.

By

Published : Oct 5, 2019, 10:37 PM IST

लखनऊ:मिस दिवा यूनिवर्स-2019 वर्तिका सिंह लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर पहुंचीं. यहां पर उन्होंने मेट्रो की महिला पायलट्स से मुलाकात की और इस बात पर काफी खुशी जाहिर की कि लखनऊ मेट्रो में 40 प्रतिशत महिला पायलट हैं, जो लोगों को सफर कराती हैं. वर्तिका सिंह ने कई महिला पायलट से बातचीत की. इस दौरान जहां वर्तिका सिंह महिला पायलट्स से मिलकर काफी खुश नजर आईं, वहीं महिला पायलट भी अपने बीच मिस दिवा यूनिवर्स को पाकर काफी रोमांचित नजर आईं.

मीडिया से बातचीत करतीं मिस दिवा यूनिवर्स वर्तिका सिंह.

एमडी ने किया स्वागत
लखनऊ की वर्तिका सिंह ने इस बार का मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीता है. चूंकि वर्तिका लखनऊ से ही हैं इसलिए वे हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर पहुंचीं. यहां पर उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बुके देकर उनका स्वागत किया और उन्हें एक कॉफी टेबल बुक भी भेंट की, जिसमें मेट्रो की तमाम अलग-अलग फोटो हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: कांग्रेस के फैसले के विरुद्ध जाकर विधायक अदिति सिंह ने सदन की कार्यवाही में लिया हिस्सा

वर्तिका सिंह ने एमडी कुमार केशव को दी बधाई
एमडी कुमार केशव से मिलकर मिस दिवा यूनिवर्स वर्तिका सिंह ने खुशी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने देश में सबसे कम समय में लखनऊ मेट्रो का निर्माण और संचालन के लिए एमडी कुमार केशव को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत से ही शहर को इतनी जल्दी लखनऊ मेट्रो की सौगात मिली है.

इंटरनेशनल मेट्रो स्टेशन जैसे लखनऊ मेट्रो स्टेशन
मिस दिवा यूनिवर्स ने कहा कि वह लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को देखने आई हैं, क्योंकि वह लखनऊ से ही बिलॉन्ग करती हैं इसलिए अपने शहर का खूबसूरत मेट्रो स्टेशन देखने का मन किया. लखनऊ के इतने अच्छे मेट्रो स्टेशन बने हैं, जैसे इंटरनेशनल मेट्रो स्टेशन होते हैं.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: उपचुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए कई नेता

मेट्रो में 40 प्रतिशत महिला पायलट
उन्होंने कहा कि सबसे कम समय में हमारे यहां मेट्रो संचालित हुई है, इसके लिए एमडी सर को बधाई. मुझे बड़ी खुशी है कि हमारी मेट्रो का संचालन महिला पायलट्स करती हैं और यहां 40 फीसदी महिला पायलट कार्यरत हैं, ये बेहद खुशी की बात है. मुझे महिला पायलट से मिलकर बहुत अच्छा लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details