लखनऊ :काकोरी में एक नाबालिग से दालमोठ खिलाने के बहाने कुकर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले युवक ने उसके साथ कुकर्म किया. फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्चे को डाक्टरी के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.
राजधानी के काकोरी थाना अंतर्गत एक गांव के रहने वाले एक किशोर के साथ बुधवार देर रात गांव के ही मनीष ने दालमोठ खिलाने के बहाने कुकर्म किया. इसका विरोध करने पर आरोपी मनीष ने किशोर के साथ मारपीट की व वहां से भाग निकला.
यह भी पढ़ें :खाकी का दर्द: पुलिस वालों को भी मिले लंबी ड्यूटी से 'आजादी', 'बॉर्डर स्कीम' हटाने की मांग
पीड़ित के पिता का आरोप है कि बुधवार रात आठ बजे बेटे के साथ गलत हुआ जिसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे. लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई. तहरीर लेकर इधर उधर भटकने के बाद गुरूवार को इंस्पेक्टर ने तहरीर लेकर शिकायत दर्ज की.
इंस्पेक्टर काकोरी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह किशोर ने अपने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर कुकर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. तहरीर मिलते ही तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया. मुकदमा पंजिकृत करने के बाद किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.