लखनऊ : डॉ. संदीप जायसवाल पर हमला करने वाले बदमाश पुलिस से बचने के लिए नए-नए पैंतरे बदल रहे हैं. शातिर बदमाश बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. पुलिस को तमाम प्रयासों के बावजूद भी अभी तक सफलता नहीं मली है. बताते चलें कि बीते 25 मई की रात को कुछ बदमाशों ने डॉ. संदीप जायसवाल पर हमला कर दिया था. घटना चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी के पास हुई थी. जब डॉ. संदीप जायसवाल अस्पताल से अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया था.
बदमाशों को पड़कने के लिए लखनऊ पुलिस दबिश देने गई थी दिल्ली
डॉक्टर पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. लोकेशन ट्रैस करके लखनऊ पुलिस मंगलवार को दिल्ली में दबिश देने गई थी. लेकिन, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस के अनुसार, बदमश लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
पुलिस कई ठिकानों पर दे चुकी है दबिश
बेखौफ घूम रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कई जिलों में दबिश दे चुकी है. पुलिस अब तक लखनऊ, दिल्ली, बाराबंकी, मेरठ समेत अन्य कई ठिकानों को खंगाल चुकी है. लखनऊ पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने नए सिम कार्ड ले रखे हैं, यह जानकारी सर्विलांस टीम से हुई है. पुलिस की मानें तो बदमाशों ने अब तक 6 नए सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है. इन नंबरों के माध्यम से ही उनके परिचितों से संपर्क कर बदमाशों की लोकेशन हासिल की जा रही है.