उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं सुलझी डॉ.संदीप जायसवाल पर हुए हमले की गुत्थी, बदमाश बार-बार बदल रहे लोकेशन

राजधानी लखनऊ में बीते 25 मई की रात को डॉ. संदीप जायसवाल पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने अब तक 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि पकड़े गए बदमाशों के अन्य साथी अभी फरार हैं. पुलिस का दावा है कि शातिर बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार करने में मुश्किल आ रही हैं.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज

By

Published : Jun 2, 2021, 1:37 PM IST

लखनऊ : डॉ. संदीप जायसवाल पर हमला करने वाले बदमाश पुलिस से बचने के लिए नए-नए पैंतरे बदल रहे हैं. शातिर बदमाश बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. पुलिस को तमाम प्रयासों के बावजूद भी अभी तक सफलता नहीं मली है. बताते चलें कि बीते 25 मई की रात को कुछ बदमाशों ने डॉ. संदीप जायसवाल पर हमला कर दिया था. घटना चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी के पास हुई थी. जब डॉ. संदीप जायसवाल अस्पताल से अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला किया था.

बदमाशों को पड़कने के लिए लखनऊ पुलिस दबिश देने गई थी दिल्ली

डॉक्टर पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. लोकेशन ट्रैस करके लखनऊ पुलिस मंगलवार को दिल्ली में दबिश देने गई थी. लेकिन, पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस के अनुसार, बदमश लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

पुलिस कई ठिकानों पर दे चुकी है दबिश

बेखौफ घूम रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कई जिलों में दबिश दे चुकी है. पुलिस अब तक लखनऊ, दिल्ली, बाराबंकी, मेरठ समेत अन्य कई ठिकानों को खंगाल चुकी है. लखनऊ पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने नए सिम कार्ड ले रखे हैं, यह जानकारी सर्विलांस टीम से हुई है. पुलिस की मानें तो बदमाशों ने अब तक 6 नए सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है. इन नंबरों के माध्यम से ही उनके परिचितों से संपर्क कर बदमाशों की लोकेशन हासिल की जा रही है.

दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों की माने तो अब तक 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य बदमाश आमिर व रशीद पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का दावा है कि पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

क्या था पूरा मामला ?

बीते 25 मई को डॉ. संदीप जायसवाल पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. चिनहट में अपने परिवार के साथ रहने वाले 45 वर्षीय डॉक्टर संदीप जयसवाल की इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में हर्षित अस्पताल है. डॉक्टर संदीप जयसवाल 25 मई की देर रात अपनी एक्सयूवी कार में सवार होकर अपने अस्पताल से घर जा रहे थे. तभी चिनहट थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम मटियारी के पास उनकी गाड़ी को फॉर्च्यूनर सवार कुछ लोगों ने ओवरटेक करके रोका. जिसके बाद फॉर्च्यूनर से उतरे एक बदमाश ने डॉक्टर संदीप जयसवाल के सिर में गोली मार दी और फरार हो गए. पुलिस के आला अफसर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल डॉक्टर संदीप जयसवाल को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था.


इसे पढ़ें- डॉक्टर संदीप को गोली मारने वालों की हुई शिनाख्त, जानें कौन हैं आरोपी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details