उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क किनारे शव फेंककर रफू चक्कर हुए बदमाश - बंथरा थाना पुलिस

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाने के पास लखनऊ-कानपुर हाइवे किनारे बदमाश शव फेंककर भाग निगले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बंथरा थाना
बंथरा थाना

By

Published : Jan 30, 2021, 6:08 AM IST

लखनऊः बंथरा थाने से चंद कदमों की दूरी पर लखनऊ-कानपुर सड़क किनारे युवक का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. थाने की पुलिस मार्ग दुर्घटना बताकर पल्ला झाड़ रही है. वहीं क्षेत्रीय लोगों के अनुसार शव को स्कैनिया बस सर्विस सेंटर के पास किसी के द्वारा फेंका गया है.

शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
मामले की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव को बुरी तरीके से वजनदार हथियार से कुचला गया है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वारदात को इस तरीके से अंजाम दिया गया है, जिससे मृतक की पहचान न हो सके.

पुलिस का नहीं है खौफ
हैरत की बात यह है कि, बंथरा थाने से चंद कदमों की दूरी पर लखनऊ-कानपुर हाईवे के किनारे अपराधी हत्या कर शव को फेंक कर आराम से निकल जाते हैं. पुलिस को इस घटना की जरा भी जानकारी नहीं लगती है. वहीं थाने के आस-पास वाहनों के आने-जाने की कतारें लगी रहती हैं, जिससे पुलिस का भी जमावड़ा अक्सर वहां पर देखने को मिलता है. उसके बावजूद भी अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि घटना को अंजाम देकर बड़ी आसानी से भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details