लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अनलॉक-1 लागू होने के बाद अपराधी सक्रिय हैं. मामला राजधानी के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित संगम विहार कॉलोनी का है. अज्ञात बदमाशों ने एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को गोली मार दी. घटना शनिवार सुबह 4:00 बजे की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है.
अज्ञात बदमाशों ने किया हमला
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित पंडित खेड़ा पुलिया रेलवे लाइन के पास कृष्ण कुमार पांडे कंस्ट्रक्शन के मटेरियल की देखभाल करने के लिए तैनात थे. शनिवार की सुबह 4:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड कृष्ण कुमार पांडे को गोली मार दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. कृष्ण कुमार पांडे एसएन सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज में प्राइवेट गार्ड की नौकरी करते हैं.