उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने रेस्टोरेंट संचालक को मारी गोली - shot restaurant owner in lucknow

लखनऊ के आलमबाग इलाके में बेखौफ बदमाशों ने बीती देर रात एक रेस्टोरेंट संचालक को गोली मार दी. घायल रेस्टोरेंट संचालक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है.

जानकारी देती डीसीपी मध्य ख्याति गर्ग
जानकारी देती डीसीपी मध्य ख्याति गर्ग

By

Published : Oct 28, 2021, 10:33 AM IST

लखनऊ: जिले के आलमबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेखौफ बदमाशों ने बीती रात आलमबाग इलाके में एक रेस्टोरेंट संचालक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने से रेस्टोरेंट संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सूचना पर पहुंची डीसीपी मध्य ख्याति गर्ग ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना गोली चलने की सूचना मिली कि आलमबाग थाना क्षेत्र चंदन नगर के रहने वाले जसविंदर सिंह उर्फ रोमी जोकि चिक चिक चिकन सेंटर के नाम से दुकान चलाते हैं, उनको बदमाशों ने गोली मार दी है. घायल जसविंदर सिंह को ट्रामा सेंटर ले जाया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है.

जानकारी देती डीसीपी मध्य ख्याति गर्ग
घायल जसविंदर सिंह ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कराकर बदमाशों का पता लगा रही है. रेस्टोरेंट संचालन 45 वर्षीय जसविंदर सिंह के बयान के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत करेगी और जो भी जांच में सामने आएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. मौका ए वारदात से पुलिस ने दो गोली के खोखे बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details