लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के साथ सोमवार की देर रात गोली मारकर लूटपाट की गई. लूटपाट के दौरान लुटेरों ने प्रोफेसर पर गोली चला दी. डॉ. विजय सिंह को कमर में 2 गोली लगी है.
लखनऊः केजीएमयू के प्रोफेसर को लुटेरों ने मारी गोली, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती - लूट की घटना को बदमाशों ने दिया अंजाम
लखनऊ स्थित केजीएमयू के प्रोफेसर विजय के साथ बदमाशों ने गोली मारकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान डॉ. विजय को कमर में दो गोली लगी है. उन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि डॉ. विजय कुमार सिंह केजीएमयू के कम्युनिटी मेडिसिन एंड पब्लिक हेल्थ (एसपीएम) डिपार्टमेंट के प्रोफेसर हैं. लूट के दौरान उन्हें गोली मारी गई है. कमर में 2 गोलियां लगी हैं. प्रोफेसर को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.
डॉ. विजय सुशांत गोल्फ सिटी के डी-3 ब्लॉक में रहते हैं. देर रात तकरीबन 9:30 बजे सुशांत गोल्फ सिटी के पास पहुंचते ही बाइक पर सवार हमलावरों ने डॉ. विजय पर हमला बोल दिया. उन्हें कमर में गोली मारने के बाद हमलावर उनकी कार, मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हो गए.