उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने सैन्य कर्मचारी की महिला और बच्चों को बंधक बनाकर की 10 लाख की लूट

राजधानी लखनऊ में बदमाश महिला और बच्चों को बंधक बनाकर जेवरात व नकदी लूट ले गए. बदमाश बाउंड्रीवॉल फांदकर खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे थे.

ETV BHARAT
10 लाख से अधिक की लूट

By

Published : Feb 27, 2022, 4:31 PM IST

लखनऊःराजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र सैनिक नगर कॉलोनी में सैन्यकर्मी के घर में घुसकर महिला और बच्चों को असलहे के दम पर बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की. इसमें घर से करीब 10 से 11 लाख रुपये के जेवरात व नकदी लूट ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

अरविंद कुमार तिवारी सैनिक नगर कॉलोनी पीजीआई में परिवार के साथ रहते हैं. अरविंद कुमार तिवारी सेना में हैं. वह भटिंडा में तैनात हैं. पत्नी अमिता तिवारी दो बच्चों के साथ बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहती हैं. अरविंद कुमार तिवारी का छोटा भाई अरुण तिवारी भी आर्मी में है. उसका परिवार प्रथम तल पर रहता है.

10 लाख से अधिक की लूट

पढ़ेंः मथुरा में धड़ल्ले से चल रही अवैध पैथोलॉजी लैब, यूं हुआ मामले का खुलासा

पीड़िता अमिता तिवारी ने बताया कि प्रियांशु तिवारी (10), सानिया (11) के साथ सो रही थीं. शनिवार रात करीब एक बजे बाउंड्रीवॉल फांदकर खिड़की की ग्रिल कटकर कमरे में 4-5 की संख्या में बदमाश घुसे थे. बादमाशों ने पूरे घर में घुमाकर जेवरात कहां रखे हैं पूछा. बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर लॅाकर की चाभी ले ली. उसके बाद हाथ पीछे बांधकर एक कमरे में लेजाकर स्प्रे छिड़कर बेहोश कर दिया. रात में करीब 1 बजे से 2 बजे तक बदमाश यह तांडव करते रहे.

अमिता तिवारी ने बताया कि करीब 3 बजे पुलिस आई. पुलिस ने चोरी की तहरीर लिखवाई और चली गई. करीब 10 लाख रुपये के जेवर और 10 हजार की नकदी बदमाश उठा ले गए. उन्होंने बताया कि बदमाश गांव की भाषा में बात कर रहे थे और कह रहे थे हमारा काम ही लूटपाट करना है. जो सीधे तौर पर नहीं मानता उसको मार देते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details